Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

ठेकेदार को 96 दुकानों की बैंक गारंटी 22 मई को प्रस्तुत करने के निर्देश
 मंदसौर। रेड जोन में आने के बाद मंदसौर नगर के 4 विदेशी तथा 7 देशी मदिरा दुकानों के ताले बुधवार को खुले ही नहीं है। प्रदेश की सरकार द्वारा कोरोना पाॅजीटिव वाले क्षैत्रो को रेड जोन और आंशिक प्रभावित क्षैत्रों को ग्रीन जोन में करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के कारण मंदसौर की विदेशी व देशी मदिरा दुकानें भी प्रभावित हुई है। रेड जोन की श्रेणी से जब तक मंदसौर बाहर नहीं हो जाता है तब तक नगर की देशी और विदेशी मदिरा की दुकानों पर ताले नहीं खोले जाएगें। उधर दुसरी ओर इन दिनों जिले के मदिरा ठेकेदार राजेश ठाकुर और जिला आबकारी विभाग के बीच बैंक गारंटी की राशि को लेेकर रस्स्ीकशी का दौर चल रहा है। मदिरा ठेकेदार को प्रथम किश्त 15 मई तथा दुसरी किश्त की बैंक गारंटी 19 मई को आबकारी विभाग को सौंपनी थी परन्तु अभी तक ठेकेदार के द्वारा प्रथम किश्त की बैंक गारंटी ही आबकारी विभाग को नहीं सौंपी जा सकी है। बैंक गारंटी को लेकर ठेकेदार 19 मई को जिला कलेक्टर मंदसौर के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन उसके द्वारा उपस्थित होना ही मुनासिब नहीं समझा गया है। इसके बाद प्रदेश के आबकारी आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से बैंक गारंटी प्रस्तुत करने के लिये मंदसौर के ठेकेदार को 22 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। बैंक गारंटी 22 मई को भी प्रस्तुत हो पाएगी या नहीं, इसको लेकर अटकलों का दौर चल रहा है।
जिले की 96 मदिरा दुकानों की निलामी मार्च माह 2020 को हो चुकी है। विगत 6 मई से राज्य सरकार के निर्देश पर जिले की 96 मदिरा दुकानों पर जडे ताले खोले गये। मदिरा दुकानों पर 6 मई से ही मदिरा की बिक्री होना प्रारंभ हो गई। दुकानों पर मदिरा प्रेमियों से मदिरा बोतलों की राशि भी मनमाने ढंग से ठेकेदार द्वारा वसूली गई परन्तु ठेकेदार द्वारा कोरोना महामारी के संकट की आड लेकर आबकारी विभाग को दी जाने वाली बैंक गारंटी ही नहीं दी जा रही है।
बैंक गारंटी के लिये 3 तिथियां तय की हुई है।, जिसमें 15 मई, 19 मई तथा 18 जून शामिल है। ठेकेदार के द्वारा पहली किश्त जमा करवाने की तिथि वाले दिन आबकारी विभाग को पत्र सौंपा था कि वर्तमान में आर्थिक संकट की स्थिति है, इस कारण बैंक गारंटी लाॅक डाउन समाप्त होने के बाद ही जमा करवा सकेगा। आबकारी विभाग मंदसौर द्वारा ठेकेदार को बैंक गारंटी को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी किया गया। ठेकेदार को 19 मई को जिला कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होना था परन्तु उसके द्वारा उपस्थिति ही दर्ज नहीं करवाई गई। ठेकेदार द्वारा बैंक मैनेजर से जिला आबकारी को दुरभाष पर बैंक गारंटी बनने सम्बन्धी जानकारी भी दी गई, जिस पर शाम तक बैंक गारंटी की प्रतिक्षा भी हुई। बैंक गारंटी तो नहीं आ सकी लेकिन आबकारी आयुक्त ग्वालियर से संदेश जरूर मंदसौर पहुंचा है कि बैंक गारंटी हेतु ठेकेदार के लिये 22 मई की दिनांक निर्धारित की गई है। अब ठेकेदार को कल 22 मई के दिन जिला आबकारी कार्यालय को बैंक गारंटी प्रस्तुत करना है। बैंक गारंटी प्रस्तुत हो पाएगी या नहीं इसको लेकर भी अटकलों का दौर चल रहा है।

Chania