Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

शनिवार की रात मन्दसौर में दो और नीमच में 30 कोरोना पॉजिटिव आए हैं मन्दसौर के पाजिटिव मरीजों म3 एक गुदरी क्षेत्र का ही है तथा दूसरा सोनगिरी का रहने वाला है इसके साथ ही मंदसौर में कोरोना मरीजों की संख्या 87 हो गई है लेकिन इसमें से 50 लोग कोरोना की जंग जीत कर घर जा चुके हैं। अब 31 एक्टिव के बचे हैं।वही आज नीमच  109 कोरोना  सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से इसमें 25 पॉजिटिव रिपोर्ट जावद एवं 4 उम्मेदपुरा की है और एक पॉजिटिव रिपोर्ट राजीव नगर नीमच से  संबंधित है ।
मन्दसौर के सोनगिरि का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मंदसौर के नयापुरा के निकट स्थित मेवातीपुरा को भी कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। क्योंकि सोनगिरी के व्यक्ति के परिजन मेवाती पुरा में रहते हैं और हाल ही में यह पॉजिटिव व्यक्ति से मिले भी थे जिसके चलते एहतियातन इस क्षेत्र को भी कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है।
मन्दसौर में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, बचाव एवं उपचार हेतु जिले में 23127 आने वाले यात्रियों की स्‍क्रीनिंग की गई है जिनमें से कुल 23127 यात्रियों को होम एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर में 14 दिनों के लिये कोरेन्‍टाईन किया गया है, जिसमें से होम कोरेन्‍टाईन 7312 एवं कोरेन्‍टाईन सेन्‍टर 59 व्‍यक्तियों को कोरेन्‍टाईन किया गया। जिसमें से 15756 यात्रियों का कोरेन्‍टाईन पूर्ण हो चुका है। 1200 व्‍यक्तियों के सेम्‍पल लिये गये है, जिसमें से 1184 की रिपोर्ट प्राप्‍त हो चुकी है, जिसमें 87 पॉजिटीव, 50 कोरोना पोजिटीव स्‍वस्‍थ्‍य होने पर सेन्‍टर से डिस्‍चार्ज किया गया। 988 नेगिटिव पाये गये है। 
Chania