Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

ऑटो चालक ने बिठाई पूरी सवारी,पुलिस ने भी नहीं दिया ध्यान, कोरोना में हो सकता है खतरनाक
मंदसौर निप्र। कोरोना से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करना जरूरी है इसके लिये  शुक्रवार को ही मंदसौर के ऑटो रिक्शा चालकों ने नियमों की दुहाई देते हुए ऑटो रिक्शा का बड़ावा हुआ किराया देने की अपील की, यातायात थाने पर नियमों का पालन करने की सीख भी ली परन्तु दूसरे ही दिन नियमों को ताक पर रख    दिया,कोरोना के बहाने किराया भी बढ़वा लिया ओर कोरोना से बचने की सावधानी बरतने के बजाय ऑटो रिक्शा मेंभीड़ जमा कर ली ऑॅटो चालक दूसरे दिन सारे नियमों को तांक पर रख शारीरिक दूरी के पालन की धज्ज्ाियां उड़ाने लगे। ऑॅटो में दो से अधिक सवारी बैठाकर चल रहे हैं। यहीं नहीं ड­ायवर की सीट के नजदीक भी सवारी बैठी हुई थी।
करीब 80 दिन बाद नगर में पब्लिक ट­ांसपोर्ट की इजाजत प्रशासन ने दी। जिसके तहत नगर में ऑटो रिक्शा और मैजिक वाहन चलाए गए। यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह चैहान ने थाने पर सभी चालकों की बैठक लेकर नियमों को समझाया। ऑटो में दो और मैजिक में छ: सवारी की अनुमति दी गई। वहीं ड­ायवर सीट के पास किसी को बैठने की अनुमति नहीं दी। पहले दिन तो सभी ने नियमों का पालन किया लेकिन दूसरे ही दिन चालकों ने नियमों की धज्ज्ाियां उड़ा दी। किसी ऑटो में दो अधिक सवारी थी तो ड­ायवर के नजदीक भी सवारी बैठी हुई थी। कई सवारियों ने तो मुंह पर मास्क भी नहीं लगाया हुआ था। यहीं हाल पूरा दिन देखने को मिला। आम दिनों की तरह ही उन्होने आगे से लेकर पीछे तक सवारी को बिठा रखा। इन्हें ना तो कोरोना का डर और ना ही पुलिस का डर। संघ के निर्देश व अपील को भी ये ठेंगा दिखा रहे हैं। हालांकि ऑॅटो चालकों को कहना है कि केवल दो यात्री बैठाकर चलने से घर का खर्च तो दूर की बात, ऑॅटो रिःशा के डीजल का खर्च भी निकलना मुश्किल है। अधिकांश चालकों ने आटो रिःशा फाइनेंस करा रखा है। 4 से 7 हजार रुपये मासिक किश्त देना पड़ता है। दो सवारी बैठाने का नियम उन पर भारी पड़ रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा पहले दिन सभी को समझाईश देकर इतिश्री कर ली। लेकिन धरातल पर जाकर कोई चैकिंग नहीं की गई, कि यह नियमों के तहत सैनिटायजर ऑटो व मैजिक में है की नहीं। कई चैराहे पर जवान खड़े थे लेकिन किसी ने भी टोकने की जहमत नहीं उठाई। सभी मूकदर्शक बने रहे। पूरे दिन शहर के मुख्य चैराहो पर यह मंजर दिखा।

Chania