Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

तबियत खराब होने के बाद भीलवाड़ा था भर्ती वही हुई मौत
 पॉजीटिव आई आशा कार्यकर्ता के परिजनों को भेजा क्वारंटाईन सेंटर

मंदसौर निप्र। मंदसौर में कोरोनावायरस नियंत्रित होने के बाद पिछले दो-तीन दिनों से एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं ।मंगलवार को यश नगर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया।इसके अलावा मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम सुदवास में पॉजिटिव मामला सामने आया है।इसके साथ ही मंगलवार की रात मंदसौर के कोरोना हॉट स्पॉट रहे गुदरी क्षेत्र में 27 साल के एक युवक की मौत हो गई हालांकि युवक की कोरोना रिपोर्ट  नेगेटिव थी और अभी भीलवाड़ा में उपचार के दौरान भी सैंपल लिया गया था वहां भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गुदरी पहले ही कोरोना के मामले में मंदसौर का हाट स्पॉट इलाका रहा है। दो दिन पहले ही दो महीने बाद  कंटेंटमेंट एरिया से गुदरी मुक्त हो पाया। 15 जून को गुदरी में एक युवक रईस पिता एजाज हुसैन भूरा उम्र 27 साल की तबियत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे भीलवाड़ा इलाज के लिए ले गए थे जहां शासकीय  अस्पताल में उसे भर्ती किया गया था  मृतक के  पिता  के अनुसार उसे सीने में दर्द हो रहा था, पिछले साल भी उसे ऐसी ही तकलीफ हुई थी जिसके बाद उसे सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसे पथरी और गैस की समस्या बताई थी। उपचार के बाद वह ठीक भी हो गया था लेकिन अभी कुछ दिनों से फिर से उसकी तबीयत खराब थी मृतक  5 माह के एक बच्चे का पिता था। पिछले दिनों मृतक की मां, भाभी और 5 साल का भतीजा कोरोना पॉजिटिव हो गया था जिसके बाद उसके पिता  और दो भाइयों सहित पूरे परिवार को भी कोरेन्टीन किया गया था लेकिन सभी की तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। मृतक के पिता के अनुसार उपचार के दौरान भीलवाड़ा में भी उसका कोरोना सेम्पल लिया गया था जो नेगेटिव आया था। बीती रात उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और भीलवाड़ा में उपचार के दौरान ही रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर मंदसौर आए और अंतिम संस्कार किया। मृतक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन गुदरी क्षेत्र का होने और उसके परिवार में पहले कोरोना पॉजीटिव होंने के कारण शहर में अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया था। सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय के अनुसार भी मृतक की मौत कोरोना से नहीं हुई है। मृतक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी किसी अन्य बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई होगी हालांकि उन्हें युवक की मौत के बारे में जानकारी नहीं है।
  जि़ला पंचायत सीओ  ऋषव गुप्ता ने बताया कि ग्राम सुदवास की महिला की रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद उसके पति, बच्चों को पिपलियामंडी क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है। जि़ले में अब एक्टिव मरीज़ तीन है।
सूदवास कंटेंटमेंट एरिया घोषित
रात में कोरोना पॉजीटिव आशाकार्यकर्ता के मिलने के बाद तहसीलदार प्रीति बीसे, नायब तहसीलदार राकेश यादव, टीआई राकेश चौधरी गांव पहुंचे। महिला को कोविड अस्पताल मंदसौर पहुंचाया गया।  इसके साथ ही रात को ही इलाके को सील करने व सेनेटाईज्ड करने की कार्रवाई की गई। गांव के मार्गों की आवाजाही बंद कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर गा्रमीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
ठीक होने का प्रतिशत 95 पहुंचा
अभी तक मिले मरीजों में से भी ठीक होने का प्रश लगभग 95 तक पहुंच गया है। 97 पॉजिटिव मरीजों में से 84 ठीक होकर घर पहुंच गए है। अभी तीन एक्टिव मरीज ही बचे हैं। इसके अलावा बोहरा बाखल का  एक संदिग्ध पॉजीटिव मरीज सामने आया था। जिसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। वहीं 9 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जून में कोरोना बम फूटने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद भी कृषि उपज मंडी हो या सोसायटी या फिर बैंक, कई जगहों पर जमा भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते हुए कोरोना को दावत दे रही है।


Chania