Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने


मंदसौर निप्र। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है लेकिन बीते दिनों नगर पालिका की बजट बैठक में अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने मास्क नहीं लगा रखा था उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई और वही नगर पालिका शहर में लगातार जनता पर चालानी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। हालांकि कोरोना से बचने के लिए लोग भी जागरूक नहीं हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार सबसे ज्यादा नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
पहले मंदसौर नगर पालिका की बजट बैठक और उसके बाद सुवासरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के चुनावी जनसंपर्क के दौरान कोरोनावायरस ने की तमाम सावधानियों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है बजट बैठक में भी अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था और सुवासरा के चुनावी जनसंपर्क में भी खुद भाजपा प्रत्याशी से लेकर उनके समर्थक तक ने मास्क नहीं लगा रखे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं लेकिन इन जिम्मेदारों पर अब तक कोई कार्रवाई मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद भी नहीं हो पाई लेकिन आम जनता लगातार कार्रवाई की शिकार बन रही है।
 बुधवार को भी मंदसौर नगर पालिका ने शहर में बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ नाहटा चौराहा पर चालानी कार्रवाई की और 100 से 500 रु तक के चालान बनाए। इसके अलावा जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे उन्हें भी हिदायत दी गई हालांकि कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है इसके लिए मास्क भी लगाना पड़ेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना पड़ेगा। लेकिन कई लोग अभी भी इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं । प्रशासन को कार्रवाई का दायरा केवल जनता तक सीमित ना रखते हुए जिम्मेदारों तक भी बढ़ाना पड़ेगा तभी आम जन में नियमों का पालन करने का संदेश जा पाएगा

सुविधाओं की मांग को लेकर कंटेनमेंट एरिया के लोग आए घरों से बाहर निकलकर
 मंदसौर निप्र। कंटेनमेंट एरिया रेलवे स्टेशन क्षेत्र के कई लोग सुविधाओं की मांग को लेकर घरों से बाहर निकल कर आ गए और कंटेनमेंट एरिया खोलने की मांग की।बाद में उन्हें पुलिस ने समझाया और वापस घरों पर भेजा।
 उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रहने वाले पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजीटिव आने के बाद से ही इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना रखा है। बुधवार को क्षेत्र के कई लोग घर से बाहर निकल कर आए और  कहा कि कंटेनमेंट झोन बनाने के कारण कई जरूरी सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। जरूरी सामान लेने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में कंटेनमेंट एरिया खोला जाना चाहिए ताकि लोग अपनी जरूरत का सामान ला सकें । घरों से बाहर निकल कर आए इन लोगों को पुलिस ने समझाया और उनकी दिक्कतों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन देकर सभी को वापस घर भेजा।


Chania