Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

एस पी चौधरी की अगुवाई में सायबर टीम को मिली सफलता
रिश्ता टूटने की रंजिश में दिया घटना को अंजाम,पीड़ित का विवाह तक विछेदन करा दिया आरोपियों ने


 मंदसौर निप्र । फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से पिछले 2 सालों से अश्लील मैसेज कर महिला को परेशान करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी की अगुवाई में साइबर सेल की टीम ने आज धर दबोच लिया। आरोपी पर पुलिस ने आईटी एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी के साथ पूर्व में पीड़िता का रिश्ता तय हुआ था लेकिन उसके परिवार को पसंद नहीं था जिसके कारण रिश्ता टूट गया था तभी से युवक रंजीश पाल कर बैठा था और उसने पीड़िता को परेशान करने की योजना बना ली।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर 2018 से पीड़िता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने व समाज में बदनाम करने के आशय से उसके चरित्र को लेकर उसके परिजनों को फेसबुक मेसेन्जर के माध्यम से लगातार अश्लील मैसेज किये जा रहे थे  आरोपी द्वारा तकनीकी रूप से फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाकर पीड़िता के चरित्र को धूमिल करने के आशय से उसके पति को भी मैसेज किये गए थे जिसके परिणामस्वरूप पीड़िता का विवाह विच्छेद भी हो गया। अत्याधिक प्रताड़ित होने पर व उक्त मामला पुलिस अधीक्षक मंदसौर के संज्ञान में आने पर उक्त मामले को गंभीरता से गहन विश्लेषण कर सायबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त करते उक्त दोनो फर्जी फेसबुक आई.डी. मल्हारगढ़ क्षेत्र के निवासीयान युवक रोजीश राजू पिता राजू कुट्टी एवं बालमुकुंद पिता केशूराम मालवीय द्वारा निर्मित किया जाने पर मल्हारगढ पुलिस द्वारा दोनो युवको को हिरासत में लिया गया व पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उक्त देानो व्यक्ति मल्हारगढ़ के निवासी होकर आपस में मित्र हैं। आरोपी रोजिश राजू एक प्रायवेट स्कूल संचालक हैं एवं पूर्व में उसका रिश्ता पीड़िता से तय हुआ था किन्तु पीड़िता के परिजनों द्वारा उक्त रिश्ते को अस्वीकार कर दिया था । इसी रंजिश को लेकर द्वेषतावश पीड़िता को बदनाम करने की नियत से आरोपी ने अपने मित्र की सहायता से अलग अलग फर्जी फेसबुक आई.डी. निर्मित कर लगातार मैसेन्जर के माध्यम से अश्लील मैसेज कर पीड़िता की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल कर उसका वैवाहिक जीवन भी पूरी तरह खराब कर दिया। उक्त घटना मंे आरोपियो के विरूद्ध अप क्र0ः- 130/20, धाराः- 67, प्ण्ज्ण् ।ब्ज् 2008 एवं 354(घ) एवं 3(1)डब्ल्यू,3(2)5 क एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनो आरोपियो को पुलिस हिरासत मे लेकर विवेचनाधीन है। आरोपी से उक्त मामले मे ओर सघन पूछताछ जारी है।
Chania