Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

ग्रामीण क्षेत्र भी आने लगे कोरोना की जद में,सुदवास के बाद अब शामगढ़ में कोरोना का संक्रमण
शामगढ़ निप्र। शामगढ़ में कोरोनावायरस देश की राजधानी दिल्ली से पहुंचा है क्योंकि जो युवक पॉजिटिव आया है वह 12 जून को ही दिल्ली से शामगढ़ आया था और अगले ही दिन उसका सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया है युवक के पॉजिटिव आने के बाद 1 साल की बच्ची सहित युवक के परिजनों को कोरेंटिन किया गया है, जिस में युवक की बहन भी शामिल है जिसकी 2 तारीख को परीक्षा है और वह इसके लिए दिल्ली जाने की तैयारी में थी।इसके साथ ही शामगढ़ तथा युवक के गांव पारली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से पॉजिटिव मिलने का 2 दिन में यह दूसरा मामला सामने आया है।
 चार दिन पहले मंदसौर कोरोना से मुक्ति की ओर बढ़ रहा था, लेकिन तीन दिन से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना शहर के साथ ही गांवों का रुख कर रहा है। दो दिन में दो मामले ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ चुके हैं। जिले में सुदवास के बाद अब शामगढ़ में एक युवक में कोरोना संक्रमण मिला हैं। 21 साल का युवक सीतामऊ के निकट महुवी ग्राम पंचायत के ग्राम पारली का रहने वाला हैं और अभी वह शामगढ़ में रह रहा था। बताया जाता हैं कि युवक दिल्ली से कार द्वारा अपने दोस्तों के साथ शामगढ़ आया और एक दिन के लिए अपने गांव पारली भी गया था। उल्लेखनीय हैं कि बुधवार की रात को कुल 11 रिपोर्ट में युवक के अलावा 10 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। प्रशासन ने शामगढ़ की लक्ष्मण कॉलोनी और पारली समेत 2 जगहों पर सीलबन्दी कर दी हैं। पाजीटिव युवक के अंकल, पत्नी, एक साल की बच्ची और चालक को क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है। इसके अलावा बहन और अंटी को होम क्वारंटाईन किया गया है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो जुलाई को अंकल की बेटी की दिल्ली में परीक्षा  है। जिसे होम क्वारंटाईन किया गया है।

बनी में भी रिश्तेदार को किया होम क्वॉरेंटाइन
शामगढ़ में मिले कोरोना पॉजीटिव के बुधवार को ग्राम बनी में ही अपने रिश्तेदार के घर जाकर खाना खाने की सुचना पर शामगढ़ तहसीलदार आरएल मुनिया ,थाना प्रभारी अरविंदसिंह राठौड़ , डॉ राकेश पाटीदार ,पटवारी घीसुलाल तालविया मौके पर पहुंचे एवं उक्त परीवार के सदस्यों को होम क्वारंटाईन किया गया संक्रमित युवक अपने ससुराल मकड़ावन भी गया था स्वास्थ विभाग की टीम ने ससुराल पक्ष के सदस्यों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया है।
Chania