Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मन्दसौर निप्र प्रदेश सरकार ने बिजली के बिलों में लोगों को राहत दी है जिसके अनुसार 100 रु तक के बिल पर 50 रु और 400 रु तक के बिल पर 100 रु देना है ऐसे में मंगलवार को बिजली कंपनी के संजय गांधी स्टेडियम केे पास स्थित कार्यालय  पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग अपने बिलों की राशि कम कराने के लिए कार्यालय पर पहुंचे लोग बिल कम कराने में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने की सावधानियों को ही भूल गए।
संजय गांधी स्टेडियम के पास स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय के बाहर मंगलवार की सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी थी कई क्षेत्रों से लोग यहां अपने बिजली बिलों की राशि कम करने के लिए पहुंच रहे थे । हालांकि यहां बिजली कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के लिए दूसरी सावधानियों को रखने के लिए बार-बार लोगों से अनुरोध कर रहे थे बिल की राशि कम कराने आए लोगों को भी तत्काल बिल में सुधार कर वापस भेजा जा रहा था हालांकि कई लोगों का कहना था कि  बिजली विभाग में बिल सुधार करने के लिए  कतार में खड़े खड़े आधा घंटा हो गया लेकिन फिर भी अब तक दिल में सुधार नहीं हुआ है  बताया जा रहा है कि बिल में सुधार कराने के लिए एक साथ इतने लोग पहुंच रहे थे जिसके कारण यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही नहीं हो पा रहा था। कई लोग तो मास्क भी नहीं लगा रहे थे जबकि कोरोना से बचने के लिये सोश्यल डिस्टेंसिंग और मास्क का होना आवश्यक है। बावजूद इसके लोग समझने के लिए तैयार ही नहीं है।
कोरोना के दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है ऐसे में बिजली के बिलों में राहत जरूरी है लेकिन इसके साथ ही कोरोना से बचने की सावधानियां भी जरूरी है इस बात को लोगों को समझना ही चाहिए।

कोरोना महामारी के कारण सरकार ने संबल योजना व अन्य उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में राहत प्रदान की है इन बिलों में सुधार कराने के लिए ही उपभोक्ता बिजली कंपनी के कार्यालय तक आ रहे हैं तत्काल बिल सुधार कर इन्हें वापस भेजा जा रहा है। मणिशंकर मणि,
सहायक यंत्री मध्य प्रदेश विद्युत मंडल

क्या है योजना
 मार्च 2020 के ऐसे उपभोक्ता जो संबल योजना में शामिल हैं, जिनके बिल अप्रैल माह में 100 रूपये तक आये हैं, उन उपभोक्ताओं को आगामी 3 माहों में 100 रूपये तक बिल आने पर 50 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा तथा योजना के तहत ऐसे उपभोक्ता जिन्हें माह अप्रैल में 100 रूपये का बिल आया था किन्तु माह मई, जून एवं जुलाई में 100 से 400 रूपये के मध्य बिल आया है तो मात्र 100 रूपये ही बिल का भुगतान करना होगा।  इसके साथ ही
ऐसे उपभोक्ता जिनका बिल अप्रैल माह में 100 से 400 रूपये के मध्य आया था तथा माह मई, जून एवं जुलाई में 400 रूपये से अधिक आता है तो, ऐसे उपभोक्ता को बिल की आधी राशि का भुगतान करना होगा।

Chania