Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मन्दसौर निप्र। सबसे बेहतरीन क्वालिटी की मानी जाने वाली ऊटी की लहसुन शुक्रवार को प्रदेश की सबसे बड़ी मंदसौर कृषि उपज मंडी में नीलामी के लिए आई जो 13000 रु में नीलाम हुई, यह ज्यादातर मुंबई और तमिलनाडु के इलाकों में पसंद की जाती है, इसकी पैदावार भी कम होती है। नई लहसुन की आवक की शुरुआत में ही ऊटी सामान्य तौर से आती है।
कृषि उपज मंडी में नई लहसुन की आवक प्रारंभ हो गई है। शुक्रवार को एक ढेर उठी क्वालिटी का मंदसौर कृषि उपज मंडी में पहुंचा, इसकी नीलामी के लिए जब बोली लगी तो 13000 हजार पर जाकर थमी। जबकि सामान्य तौर में अभी लहसुन 4000 से 8000 के बीच ही बिक रही है लेकिन यह सबसे बेहतरीन क्वालिटी की लहसुन होने के कारण मंदसौर की कृषि उपज मंडी में 13 हजार रुपे में लहसुन का ढेर नीलाम हुआ है। मंदसौर कृषि उपज मंडी के लहसुन व्यापारी संतोष गोयल ने बताया कि उठी लहसुन की आवक बहुत कम होती है सामान्य रूप से यह नई लहसुन आने के समय आती है इसमें दो कली होती है और आकार भी सामान्य लहसुन से बड़ा होता है इस लहसुन को सबसे ज्यादा मुंबई और तमिलनाडु की तरफ पसंद किया जाता है।

Chania