Saturday, April 20th, 2024 Login Here
सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार

 मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता घोषणाएं सुनते-सुनते थक गई है। इसलिए अब वे कोई घोषणा नहीं करेगें, बल्कि काम करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में घोषणाएं प्रदेश के अधिकारी करेंगे, जिन्हें योजनाओं का क्रियान्वयन करना है। मुख्यमंत्री तीन दिन के लिए छिदवाड़ा पहुंचे हैं। नया साल मुख्यमंत्री यहीं मनाएंगे। एक जनवरी को सुबह यहां से उज्जैन जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मुख्यमंत्री और मंत्री घोषणाएं नहीं करेंगे। अधिकारी घोषणाएं करते समय ये भी बताएंगे की योजना कब पूरी होगी और इसका क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा की मंत्रिमंडल की शपथ लेने के बाद उनसे पूछा गया कि छिंदवाड़ा जिले से से कोई मंत्री क्यो नहीं बनाया गया तो उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री यहां से है, यहां का हर विधायक और जनता मंत्री है।
 छिंदवाड़ा से शुरुआत: इस काम की शुरूआत भी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से करवाई। कलेक्टर ने मंच से सीएम की मौजूदगी में 200 करोड़ से ज्यादा की विकासकार्यों र्की घोषणा की। इस दौरान छिंदवाड़ा के लिए कृषि महाविधालय खोले जाने का भी ऐलान कलेक्टर ने किया। उन्होंने विकास कार्यों र्की घोषणा करते हुए कहा कि एक मार्च 2019 से प्रतिदिन शहर में पानी की सप्लाई की जाएगी। वन विभाग के माध्यम से छिंदवाड़ा जिले के 1100 युवाओं को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। छिंदवाड़ा में सड़क चोड़ीकरण 8 किमी का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत 1223 हितग्राहियों को पट्टा प्रदान कर दिया जाएगा।
 मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत: तीन दिन के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। हवाई पट्टी से सभास्थल तक सात किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान 'कमलनाथ एक आंधी है, छिंदवाड़ा का गांधी है' नारा जमकर गूंजा। बड़ी तादाद में लोग अपने नेता से मिलने हार-मालाएं लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं और जनता में काफी जोश देखने को मिला।

Chania