Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

            मन्दसौर।   प्रीतेश सिंह राव
 बारीश सर पर आ खड़ी हुई है और शहर में अभी भी नाला निर्माण का काम कछुए की गति से चल रहा है गत वर्ष भी स्टेशन क्षेत्र में जलभराव ने काफी परेशानियां रहवासियों के लिए उत्पन्न की थी इस बार भी उन्हें अंदेशा है कि नाला निर्माण नहीं होने के कारण उन्हें जलभराव को भोगना पड़ेगा। पिछली बार की भारी बारिश में कमर कमर तक का पानी घरों में घुस गया था क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं थी इस बार भी वही समस्या रहना है।
 स्टेशन रोड उधम सिंह चौराहे से लेकर मुक्तिधाम तक नाले का निर्माण कार्य लंबे समय से जारी है पर आज तक वह अपना आधा सफर भी तय नहीं कर पाया है चौधरी ट्रैक्टर्स के यहां तक आकर नाले का काम थम सा गया है। हीरो होंडा शोरूम तक तो नाला बना दिया गया उस पर सीसी भी कर दी गई लेकिन चौधरी ट्रैक्टर्स के यहां जो खुदाई की गई थी उसे वापस भर दिया गया है। यह कैसा नाला निर्माण है जो एकसाल में भी चंद किलोमीटर की दूरी तय करके अभी तक पूरा नहीं बन पाया है, प्रभावी राजनीतिक गतिरोध है या और कोई कारण जो भी हो यह नाला स्टेशन क्षेत्र से जल बहाव के लिए बहुत जरूरी है समय रहते अगर यह नाला नहीं बना तो पुनः वही स्थिति निर्मित होगी जो पिछली बार की भयावह बारिश में निर्मित हुई थी यह माना कि लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य बंद रहा पर उस को खुले हुए भी एक महीना ऊपर हो चला है इस दौरान भी काम को गति देकर पूर्ण किया जा सकता था लेकिन जवाबदारो की लापरवाही व अनदेखी के कारण यह नाला निर्माण पूरा नहीं हो पाया अधूरे में ही इसे रोक दिया गया। पूर्व में भी यही तक नाले बने और फिर उन्हें और उनकी नाला निर्माण की योजनाओं को आधे में ही दफन होना पड़ा ऐसी कौन सी अर्चन या टोना टोटका है जो यहीं पर आकर नाले का निर्माण बंद हो जाता है वैसे क्षेत्र के रहवासी इस बात की शिकायत सीएम हेल्पलाइन मैं भी करने को तैयार बैठे हैं।
    नूतन स्टेडियम, स्टेशन एवं एच टाइप कॉलोनी क्षेत्र से आने वाला पानी पूर्व में भी उधम सिंह चौराहे से होता हुआ इसी नाले से सीधा मुक्तिधाम शिवना नदी मे जाता था पर कुछ वर्ष पहले नमूना पालिका के एक्सपर्ट इंजीनियरों ने उस नाले का मुंह ही मोड़ दिया और उसे उत्कृष्ट विद्यालय की तरफ वाले नाले से जोड़ दिया जहां की वैसे ही बहुत ज्यादा पानी का बहाव रहता है। क्षमता से अधिक जलभराव होने के कारण उधर पानी की निकासी हो नहीं पाती है और यह पानी घरों में घुस जाता है गत वर्ष भी क्षेत्र वासियों ने मांग की थी पर सुनवाई नहीं हुई। बाद मै नाला निर्माण शुरू हुआ पर अभी तक अधूरा है बारिश शुरू हो चुकी है अब जब कभी भी बादल गरजते हैं मूलाधार बारिश होने के आसार नजर आते हैं तो क्षेत्रवासियों के दिल डर के मारे धड़कने लगते हैं और उन में जलभराव को लेकर घबराहट होने लगती है। पूर्व में भी उनका जो नुकसान हुआ उसका आज तक कोई मुआवजा उन्हें नहीं मिला।
      " नाला निर्माण का कार्य चल रहा है थोड़े दिन पहले उधम सिंह चौराहे पर नाले की सफाई भी करवाई थी प्रयास से किनारा जल्दी बन जाए ताकि जलभराव की समस्या ना हो "
नरेंद्र बारिया 
पार्षद वार्ड क्रमांक 10     


हीरो हौंडा तक नाला बन गया है ,आगे पाइप डालना है लेकिन पाइप अभी है नहीं इसलिए कार्य में विलंब हो रहा है। नाला इसी वर्षा काल में पूरा होना है वैसे मैं 5-7 दिन से बाहर था आज ही लौटा हूं। दिखवाता हूं कि नाले का काम बंद क्यों हुआ है।
    
बीबी गुप्ता इंजीनियर नगर पालिका
Chania