Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर। शहर सहित जिले के ढाबों पर धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री का कारोबार चल रहा है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह कारोबार अधिकारियों की सरपस्ती में फेल रहा है। सोमवार को पिपलियामंडी पुलिस ने पिपलियापंथ पुलिया के पास से बोलेरो से छह पेटी देशी शराब और चार पेटी बियर जब्त की है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पिपलियापंथ पुलिया के पास एक बोलेरो एमपी 14 पीबी 2792 को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें छह पेटी देशी शराब और चार पेटी बियर मिली। पुलिस ने मामले में बोलेरो सवार ऋषि पिता हिमांशु निवासी उप्र हामु पिपलियापंथ, रोहित पिता राजेश निवासी उप्र हामु पिपलियापंथ, प्रभूलाल पिता शंकरलाल नायर निवासी करनाली थाना सीतामऊ को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी फौजी ढाबे पर यह शराब देने जा रहे थे। इससे यह सिद्ध होता है कि इन ढाबों और होटलों में अवैध शराब बिक्री की जाती है।
ढाबों और होटलों में बिकती अवैध शराब
पिपलियामंडी पुलिस दारा पकड़ी गई शराब पहला उदाहरण नहीं है। मंदसौर नगर, बायपास रोड़, संजीत रोड़, प्रतापगढ़ रोड़ तथा मंदसौर नगर की सीमा में लगने वाले अन्य रोड़ पर संचालित होने वाले ढाबों, रेस्टोरेंट, होटल, नॉनवेज पाईंटों पर बड़ी आसानी से अवैध शराब मुहैया हो रही है।  ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी आबकारी विभाग को नहीं है लेकिन सूत्रों की माने तो आबकारी विभाग के जिम्मेदार अवैध कारोबारियों के आगे नतमस्तक है। यह प्रदेश सरकार के राजस्व हानि पहुंचा रहे है। ऐसे ढाबों, रेस्टोरेंट, होटलों एवं नॉनवेज पाईंटो पर न तो आबकारी विभाग अवैध शराब पकड़ने जाता है और न ही अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई कदम उठा रहा है। आबकारी विभाग तो बस अपनी कुंभकर्णीय नींद में सोया हुआ है।
बढ़ रही है दुर्घटनाएं
मंदसौर सीमा क्षेत्र से लगने वाले बायपास रोड़, संजीत रोड़, महू-नीमच रोड़, प्रतापगढ़ रोड़ पर संचालित होने वाले ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंटो पर आसानी से अवैध शराब उपलब्ध होने के कारण शाम व रात्रि में नगर के अधिकतर युवा पार्टीयां मनाने यहां जाते है और करीब-करीब सभी शराब के नशे में वाहन चलाते हुए सड़कों पर मिलते है। कई-कई तो दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते है और अपनी जान से हाथ धो बैठते है।
Chania