Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

2 दिन पहले पुलिस के पास पहुंची थी शिकायत नहीं हुई कोई कार्रवाई, विधायक सिसोदिया ने उठाएं पुलिस की भूमिका पर सवाल
मंदसौर जनसारंगी।
2 दिन पहले मंडी में हम्माली करने वाले व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ शराब माफिया द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इसी बीच आज शिकायत करने वाले पिता का शव अलावदाखेड़ी और बोहराखेड़ी के बीच झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। हत्याकांड के पीछे सीधे-सीधे पुलिस की लापरवाही को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है,शिकायत पर यदि पुलिस समय पर कार्रवाई कर देती तो शायद एक बिटिया के पिता की जान नहीं जाती। इस मामले को लेकर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं ।उधर हत्याकांड के बाद पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी मौके पर पहुंचे जांच शुरू हुई और तत्काल आरोपी के शराब ढाबे को जमींदोज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अलावदाखेड़ी और बोहराखेड़ी के बीच एक युवक की लाश मिली। शव की शिनाख्त अुर्जन पिता पन्नालाल निवासी अलावदाखेड़ी के रूप में हुई। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान अर्जुन पिता पन्ना लाल वर्मा 45 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मंडी में हम्माली का काम करके शनिवार रविवार रात्रि में अपने घर लौट रहा था।  इसी दौरान ईश्वर सिंह चंदेल व उसके साथी राजू उर्फ राजा अहिरवार ने धारदार हथियार से सिर में चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मृतक अर्जुन की लड़की से ईश्वर सिंह चंदेल ने छेड़छाड़ की थी। इसकी रिपोर्ट वाय डी नगर थाना में दर्ज कराई गई थी। इसी बात को लेकर ईश्वर सिंह चंदेल व उसके साथी राजू उर्फ राजा के साथ मिलकर अर्जुन की हत्या कर दी।  
आरोपी का ढ़ाबा किया जमींदोज
बताया जाता है कि आरोपी ईश्वर अवैध शराब के धंधे से जुड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का ढाबा ज़मींदोज़ कर दिया गया है। इस मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया जाएगा।
शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई हो जाती तो घटना नहीं होती-विधायक
मंदसौर के समीप ग्राम अलावदाखेड़ी एवं बोहरा खेड़ी के बीच अर्जुन बरगुंडा की निर्मम हत्या को लेकर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते इस प्रकार की घटना प्रश्न चिन्ह लगाती हैं, पूर्व में नकली एवं जहरीली शराब लाकडाऊन के दौरान बिकने को लेकर शिकायत जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को की गई थी यदि समय रहते अवैध और नकली शराब कारोबारियों पर कार्रवाई हो जाती तो शायद यह घटना नहीं घटती। जबकि लाकडाऊन के दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष मंदसौर तथा मंदसौर के आसपास ऐसे अवैध तथा नकली शराब धड़ल्ले से हो रही बिक्री को लेकर ध्यान आकर्षित किया था।
श्री सिसोदिया ने बताया कि मृतक अर्जुन बरगुंडा कि जिन परिस्थितियों में मौत हुई है उसमें भी शंका की सुई कहीं न कहीं शराब की अवैध बिक्री करने वालों के ऊपर जा रही हैं। यहां तक कि लगातार दो दिनों से मृतक के परिजनों ने यदि उसके परिवार की बिटिया के ऊपर छेड़छाड़ किए जाने का आरोप तथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी तो पुलिस प्रशासन के यशोधर्मन थाना के अधिकारियों को गंभीरता से संज्ञान में लेना था। यहां यह भी उल्लेखनीय हैं कि पूर्व में भी अलावदाखेडी में आपराधिक प्रवृत्तियों में संलग्न कई लोगों के नाम सामने आए थे कुछ एक पर कार्रवाई भी हुई थी। विधायक श्री सिसोदिया ने हत्या की घटना की निंदा करते हुए जिला कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से दूरभाष पर चर्चा की तथा अलावदाखेड़ी में निरंतर बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण तथा पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था पर ध्यान आकर्षित कर कार्यवाही की मांग की है।

Chania