Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

9 दिन बाद बरसे बादल,पिछले साल अब तक हो गई थी दुगनी बारिश
जनसारंगी न्यूज

मंदसौर ।जून महिने से ही बारिश होने के बाद अब बारिश की खेंच हो रहीं है। आसमान में रोज बादल उमड़-घूमड रहे है लेकिन बरस नहीं रहे है जिसके कारण अन्नदाता किसान परेशान होने लगे है। लंबी खेच के बाद मंगलवार को आसमान में छाएं बादल बरसे लेकिन हल्की बारिश ही हुई। लेकिन इससे किसानों के चेहरे खिल गए। इस वर्षा से सुखती फसलों को जीवन दान मिला। वहीं शहर में भी बारिश हुइ जिससे लोगों को उमस से राहत मिली।
सावन के पहले दिन बारिश हुई थी जिसके बाद नौ दिन बाद मंगलवार को बारिश हुई। बारिश ना होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही थी। जिलें के मल्हारगढ़, दलौदा सुवासरा तहसीलों के ग्रामों सहित कई क्षेत्रों में आज अच्छी बारिश की कामना को लेकर उज्जैनी भी मनाई गई। फसलें सुखने लगी थी । किसान खेतों में स्पीक किलर लगाकर फसलों को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन इस बारिश ने उन्है नया जीवन दान दिया। शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई। ज्ञात रहे कि इस बार जिले में तीन लाख 29 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बोवनी हुई। इसमें सर्वाधिक 2.77 लाख भूमि पर सोयाबीन की बोवनी हुई। इसके साथ ही 20 हजार हेक्टेयर में मक्का एवं 10 हजार हेक्टेयर में उड़द की बोवनी हुई। शेष फसले लगभग 20 हजार हेक्टेयर में बोवनी हुई है।
सिंदपन के किसान दिनेश पांडे ने बताया कि उसकी फसल लगभग चोपट होने की कगार पर थी। प्राकतिक जलस्त्रोत और बारिश की कमी की वजह से  सोयाबीन और मक्का की खड़ी फसल सूखती जा रही थी। लेकिन बरसात ने उसकी चिंता दूर कर दी। फसलों को कीट से बचाने के लिए उसने खेत में यूरिया का छिड़काव किया है। पहले जो नुकसान होता दिख रहा था। बारिश से उसकी संभावना कम हो गयी है। 3 से 4 इंच और बारिश होने पर फसलों से सभी प्रकार का संकट दूर हो जायेगा। खात्याखेड़ी के किसान राम निवास शर्मा ने बताया कि बारिश से सोयाबीन की फसलें सूखने लगी थी। इस बारिश ने चिंता दूर की है। अब लगातार पानी गिरे तो अच्छा है।
मंदसौर में 8 इंच
जिले में अब तक 6 इंच बारिश हुई है । इस वर्ष जिलें में सर्वाधिक वर्षा शामगढ़ में 9 इंच, मंदसौर में 8 इंच ,कयामपुर में 7 इंच, धुंधडका में 6 इंच, मल्हारगढ़ में 6 इंच, संजीत में 5 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है। जबकि गरोठ में 3 इंच और भानपुरा में 4 इंच के करीब बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष अभी तक दुगनी 12 इंच से अधिक बारिश हो गई है। जिसमें सर्वाधिक बारिश मंदसौर में  18 इंच दर्ज की गई थी।

Chania