Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर जनसारंगी
गुरूवार को 18 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली ओर पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद अपने आशियाने में पहुँचे, उधर 10 नये पॉजीटिव मिलने के बाद अब मंदसौर में पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा257 हो गया है जिसमें एक्टिव केस 95 है।
कोरोना से स्वस्थ्य होने के बाद  प्रशासन ने नर्सिग कॉलेज रेवास देवड़ा से 18 व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामना देकर उनके घरों के लिये रवाना किया। इन 18 व्यक्तियों में 5 मंदसौर, 3 डोराना, 4 सीतामऊ, 2 भानपुरा, 3 पिपलिया मंडी व 1 बरखेड़ा(मल्हारगढ़)  का है। इन्होंने कोरोना महामारी से पाई विजय और खुशी-खुशी पहुंचे अपने घर। रवाना होने के पूर्व इन व्यक्तियों ने कहा कि कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें घर जैसा माहौल मिला और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। समय-समय पर चिकित्सकों एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा उनकी देखभाल की और सबका सहयोग मिला। किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आई।
दूसरी तरफ आज भी पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला चलता रहा रतलाम से 90 सेम्पल की रिर्पोट प्रशासन को मिली जिसमें 4 रिजेक्ट तथा 86 रिर्पोट नेगेटिव थी। जबकी मंदसौर की ट्रू-नॉट लेब से 61 सेम्पल की रिर्पोट आई जिसमें 02 रिजेक्ट, 51 नेगेटिव तथा8 पॉजिटिव है  और भोपाल लेब से 2 पॉजीटिव आएं है। पॉजीटिव में 35 साल की महिला कोठारी कॉलोनी, 24 साल का युवक अभिनंदन नगर, 60 साल का वृध्द सिद्देश्वर मंदिर के पास, 50 साल की महिला इंदिरा कॉलोनी, 20 साल का युवक चन्द्रपुरा, 29 साल की महिला सीतामऊ विकासखण्ड के दीपाखेड़ा,30 साल की महिला अग्रसेन नगर तथा 60 साल की वृध्दा तिलक अभिनंदन नगर की है

संजीत की युवती पॉजीटिव, परिजनों को किया कोरेन्टीन
आज आई रिर्पोट में संजीत की एक 16 वर्षिय युवती की रिर्पोट भी पॉजीटिव आई है जिसके बाद युवती को आईसोलेट कर उसके 6 परिजनों को कोरेन्टीन किया गया है।बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग ने संजीत से दो लोगों के सेम्पल लिये थे जिसमें एक नेगेटिव तथा दूसरा पॉजीटिव आया है। युवती के पॉजीटिव आने के बाद उसके निवास के 100 मीटर क्षेत्र को कंटेन्मेंट झोन बनाया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी राकेश चौधरी, नायब तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से कुलदीपसिंह गेहलोत, प्रभुलाल धनगर,बीट प्रभारी केरूसिंह रावत, पटवारी विमल परिहार, पंचायत सचिव मुकेश जैन सहित पंचायत की टीम उपस्थित थी।









Chania