Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

 तीन और पॉजीटिव मिले,बैंक सील, बडे अस्पताल की डेंटल ओपीडी बंद
मंदसौर जनसारंगी 
 कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी सरकारी और बड़े निजी संस्थानों पर लापरवाही ज्यादा देखने को मिल रही है। जिला अस्पताल में एक महिला कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद हडकंप मच गया। इसके बाद डेंटल ओपीडी को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक में भी कर्मचारियों के पॉजीटिव आने की सूचना है। जिसके बाद बैंक को सील कर दिया गया है। इसके अलावा शुक्रवार को तीन ओर पॉजीटिव मिले जिसमें एक पुलिस का जवान है तथा दूसरा व्यक्ति खानपुरा के रामघाट क्षेत्र का है तथा तीसरा सुवासरा का रहने वाला है। इसके साथ ही तीन लोग कोरोना से जंग जीतकर आज अपने घर भी पहुंचे।
कोरोना काल मंदसौर पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। स्थिति यह हैं कि मन्दसौर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा ढाई सौ के करीब पहुंच गया हैं। तीन दिन में करीब 60 मामले सामने आए हैं। कल भी मन्दसौर, रतलाम और भोपाल से आई सैम्पलों की रिपोर्ट में 12 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। इनमे कनघट्टी और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा सारे मामले मन्दसौर शहर के हैं।  कुल मिलाकर कोरोना काल मंदसौर पर भारी पड़ रहा है। इसके बाद भी लापरवाही का दौर जारी है। कोरोना काल में सबसे ज्यादा खतरा सार्वजनिक स्थानों पर मंडरा रहा है। जिसमें बैंक, नगरपालिका, जिला  अस्पताल जैसी जगहों पर जमा भीड़ और लापरवाही कोरोना को दावत देती नजर आ रही है। जिला अस्पताल में डेंटल ओपीडी पर काम करने वाली कर्मचारी के कोरोना पॉजीटिव निकलने के बाद हडकंप मच गया है। इसके बाद अस्पताल का स्टॉफ और ज्यादा सावधानी बरतने लगा है। फिलहाल डेंटल ओपीडी बंद कर दी गई है। वहीं चिकित्क का टेस्ट 19 जुलाई को होगा। रिपोर्ट आने के बाद ओपीडी खोलने पर विचार किया जाएगा।  इसके अलावा एचडीएफ बैंक के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आने की खबर मिली है। इसके बाद बैंक को दूसरी बार सील किया गया है। 
कनघट्टी और संजीत पहुंचा प्रशासन 
कनघट्टी में 32 वर्षीय युवक की तीन दिन पूर्व भेजी गई रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। युवक नीमच जिले के भाटखेड़ा फेक्ट¬ में कार्यरत है। सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर युवक का शासकीय अस्पताल में सेंपल लिया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसीलदार प्रीति भीसे व स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची। युवक के संपर्क में आए 7 परिजनों को कोरेन्टाइन करने के लिए एबूलेंस से भेजा। इसमें 6 माह का बच्चा भी शामिल है। तहसीलदार प्रीति भीसे ने बच्चे की अलग से व्यवस्था के निर्देश दिए है। साथ की युवक के घर के आस-पास के एरिए को सील कर दिया है। इधर संजीत में एक 16 वर्षीय युवती को कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग टीम ने युवती के सपंर्क में आए 6 परिजनों को कोरेन्टाइन किया है।
Chania