Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

महामारी के बीच फसलों की चिंता सता रहीं, पैदावार पर होगा असर
मंदसौर जनसारंगी
श्रावण माह और जुलाई का आधा महिने बित चुका है लेकिन अभी तक बारिश केवल 7 इंच हुई है जबकी पिछले इसी दिनांक दुगनी यानी साढ़े 12 इंच बारिश हो चूकी थी  ऐसे में  बारिश की खेंच ने किसानों को परेशानी में लाकर खड़ा कर दिया है। वहीं नागरिकों सहित प्रशासन के माथे पर चिंता के बादल मंडराने लगे है। अभी तक एक दो बार को छोडकर अच्छी बारिश नहीं हुई।   जिले का औसत बारिश का आंकड़ा 33.6 इंच है।
बारिश की खेंच से जिले किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई दे रही है। इस बार जिले में तीन लाख 29 हजार हेक्टेयर में खरीफ की बोवनी हुई। इसमें सर्वाधिक 2.77 लाख भूमि पर सोयाबीन की बोवनी हुई। इसके साथ ही 20 हजार हेक्टेयर में मक्का एवं 10 हजार हेक्टेयर में उड़द की बोवनी हुई। शेष फसले लगभग 20 हजार हेक्टेयर में बोवनी हुई है। बारिश नही होने के कारण फसले मुरझाने लगी है। किसानों की माने तो अगर एक तीन रोज में बारिश नही हुई तो फसलों को नुकसान होने की संभावना है। जिले में सोयाबीन फसल अधिक रकबे में बोई गई है। बारिश की खेंच के चलते इसका असर पैदावार पर होगा। कई किसान आस-पास के जलस्त्रोंतो से फसलों को पानी दे रहे है। यहीं हाल शहर का भी है। कम बारिश के चलते किसानों ने उज्जैनी मनाने की योजना में भी लग गए है। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम खात्याखेड़ी के किसान निवास शर्मा ने बताया कि पानी नहीं गिरने से फसले सुखा रही है। जल स्त्रोतो से काम चलाना पड़ रहा है। एक दो रोज में पानी नहीं गिरा तो नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं आकोदड़ा के किसान अंबालाल पाटीदार ने बताया कि फसलों को पानी की सख्त जरूरत है। अगर बारिश नहीं होती है तो फसलों को नुकसान होगा। सोयाबीन पर ज्यादा फर्क पड़ेगा। कहीं दूसरी बार  बोवनी नहीं करनी पड़ जाए।
जिले में अब तक 7 इंच बारिश
इस बार जिले में अब तक कुल 7 इंच बारिश हुई है जबकि पिछले वर्ष वर्तमान तक 12 इंच से अधिक बारिश हो चुकी थी। विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 8 इंच, सीतामउ में 7 इंच, सुवासरा में 5 इंच, गरोठ में 4 इंच, भानपुरा में 6इंच, मल्हारगढ में 8 इंच, धुधंडका में 9 इंच, शामगढ में 10 इंच, संजीत में 6 इंच एवं कयामपुर में 9 इंच वर्षा दर्ज की गई है। जबकि पिछले वर्ष वर्तमान तक जिले के मंदसौर में 18 इंच, सीतामउ में 12 इंच, सुवासरा में 9इंच, गरोठ में 16 इंच, भानपुरा में 8 इंच, मल्हारगढ में 12 इंच, धुधंडका में 16 इंच, शामगढ में 9 इंच, संजीत में 9 इंच एवं कयामपुर में 11 इंच बारिश हो चुकी थी। गांधीसागर बांध का जलस्तर 21 जुलाई को 1296.93 फीट दर्ज किया गया।
Chania