Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

खाने में कीड़े, और खराब व्यवस्थाओं की शिकायत पर कलेक्टर विधायक पहुंचे कोरोन्टिन सेंटर, स्वस्थ्य मरीजों को किया विदा
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर में कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे है इसी बीच मंगलवार को एक अच्छी खबर भी आई जिसमें 20 दिन की बच्ची सहित 24 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंचे। स्वस्थ्य हुए सभी लोगों को खाने में कीड़े अोर खराब व्यवस्थाओं की शिकायत पर अवलोकन के लिये पहुंचे कलेक्टर मनोज पुष्प और विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने शुभकामनाएं देकर घर के लिये बिदा किया।
उल्लेखनिय है कि बिते दिनों कोरेन्टिन सेंटर पर खाने में कीड़े निकलने और खराब व्यवस्थाओं की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को कलेक्टर मनोज पुष्प और विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने जीएनएमटीसी का अवलोकन किया, यहां विधायक श्री सिसोदिया ने एक-एक मरीज से चर्चा की और व्यवस्थाओं को देखा। हालांकि आज सारी व्यवस्थाएं ठीक मिली, मरीजों ने भी किसी तरह की शिकायत नहीं की। हालांकि भोजन में कीडे निकलने का कारण बारिश की सीजन में नहीं बनाई जाने वाली सब्जियों को परोसने का कारण सामने आया जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल भोजन निर्माता को ऐसी सब्जियां नहीं बनाने की हिदायत दे दी थी। इसी के चलते पिछले दो -तीन दिनों से खाना ठीक हो जाने से आज मरीजों ने भी किसी तरह की शिकायत नहीं की। परिसर मे ंसफाई व्यवस्था भी ठीक पाई गई। हालांकि एक विंग में शौचालय की कमी दिखी है इस पर सुधार करने के लिये निर्देश दिये गये है।
सक्षम लोग होटल में हो सकेगें आईसोलेट
अवलोकन के दौरान विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कलेक्टर मनोज पुष्प से कहा कि सक्षम लोगों के लिये होटल में भी आईसोलेशन की व्यवस्था की जानी चाहिये ताकी वे अपने ठहरने सहित अन्य व्यवस्थाओं का भुगतान सुविधा प्राप्त कर सकें। इसके अलावा जिन लोगों कों कोरेन्टीन करना है यदि उनके घरों में व्यवस्था है तो इसकी भी व्यवस्था की जानी चाहिये। इस सम्बन्ध में श्री सिसोदिया ने स्वास्थ्य आयुक्त से चर्चा करने की भी बात कहीं।
दूध मुंही बच्ची की मॉ पॉजीटिव, गाय के दूध पर है बिटियां
कोरोना महामारी के कारण मंगलवार को अवलोकन के दौरान विधायक श्री सिसोदिया के समक्ष एक मार्मिक वाक्या भी सामने आया जिसमें एक पॉजीटिव महिला की दूध मुंही बच्ची  है लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है ऐसे में मासूम बच्ची को उसकी माता से दूर रहना पड़ा। माता के पॉजीटिव होने  के कारण उसके मायकें वालों ने दूध मुंही बच्ची को संभालने का जिम्मा लिया, बिटियां अभी 6 माह से छोटी है ऐसे में उसे केवल मॉ के दूध का ही आसरा है दूसरा कोई भी फूड उसे नहीं दिया जा सकता है लेकिन मॉ कोरोना पॉजीटिव होने  के कारण उसका दूध बिटियां को नहीं दिया जा सकता है ऐसे में गौमाता का दूध बिटियां के जीवन का आसरा बन रहा है। पॉजीटिव आई मॉ भी दिल पर पत्थर रखकर अपनी बिटियां को घर पर छोड़कर आई है। कोरोना महामारी के कारण उसके पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था।
24 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर गये है, यह सुखद अवसर है। कील कोरोना अभियान के कारण लगभग 7 हजार सेम्पलिंग के कारण  120 लोग पॉजीटिव आएं थे इससे पहले एक साथ 25-30 लोगों की ही व्यवस्था की थी अब एक साथ सवा सौ लोगों की व्यवस्था कर रहे है इन व्यवस्थाओं में किसी तरह की खामी नहीं रहे इसकों लेकर अवलोकन किया है। सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई हैं। लेकिन वातावरण में वायरस है इसलिये लोगों को सावधानी रखनी है सोश्यल डिस्टेसिंग ओर मास्क जैसी सावधानी रखें और आवश्यक होने पर ही घर से निकले तथा सार्थक एप को डाउनलोड करें और बाहर से आने पर फीवर क्लिनिंक पर परीक्षण कराएं।
मनोज पुष्प कलेक्टर
मंदसौर में कोरोना के मरीज की संख्या बढ़ी है यह चिंता का विषय है लेकिन एक साथ 24 लोगों का ठीक होकर घर जाना सुखद क्षण है।परिसर की व्यवस्थाओं को देखा है एक-एक व्यक्ति से चर्चा की है। व्यवस्थाएं ठीक मिली है, मरीजों ने भी संतोष जताया हैं। अभी भोजन ठीक आ रहा है, सेनेटाईजर, सफाई सहित सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई है।
यशपालसिंह सिसोदिया, विधायक

Chania