Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने

देशी कट्टा सहित अन्य हथियार भी जप्त, मनासा में मोटरसायकल से नगदी चोरी की वारदात भी कबूली,
 बिते दिनों जावद की जिला सहकारी बैंक में दिनदहाड़े हुए 10 लॉख रू की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस घटना से जूड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख 60 हजार रू की राशि बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गऐ बदमाशों के कब्जे से देशी कट्टा सहित अन्य हथियार भी जप्त किये है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नीमच-निम्बाहेडा हाईवे पर चाहत ढाबे के सामने सीसीआई फैक्ट­ी के कमरे से तीन बदमाशों को डकेती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया, इस दौरान मौके से दो लोग भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश विकास पिता उमरावसिंह सिसोदिया 22 साल, बंटी पिता बालकिशन सांसी 25 साल निवासी कडिया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़, मनमोहन पिता कुमेरसिंह 19 साल निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा  जिला राजगढ़ के कब्जे से एक शिफ्ट कार  एमपी 04 सीआर 7392 तथा 315 बोर का देशी कट्टा, 2 जिंदा कातुर, एक तलवार, एक लोहे की रॉड तथा 2200 रूपये नगद बरामद किये।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होने 14 जुलाई को जिला सहकारी बैंक जावद से अपने दो नाबालिक साथियों की मदद से चोरी,े मनासा सेंट­ल बैक के सामने मोटरसायकल की डिक्की में रखे 1 लाख 80 हजार रूपये चोरी की घटना सहित मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रांतों की गई चोरियों के वारदातों के बारे में कबुला है।  पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बैंक में वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिक को भी हिरासत में लिया तथाउनके कब्जे 10 लाख 60 हजार रूपऐ बरामद किये है। पकड़े गये बदमाशों के विरूद्व नई दिल्ली, राजस्थान के झालावाड, सुनेल, अलवर, गंगधार, बारा,मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली में अपराध दर्ज है।

Chania