Wednesday, April 24th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

लोगों ने मंडल कार्यालय पहुंच कराई शिकायत, कहां से भरेगें इतना बिल
मंदसौर जनसारंगी।
लॉक डाउन से पहले जिन लोगों का बिजली बिल 300-400 रूपएं आता था उनके   लेकिन अब उनके बिजली बिल हजारों में देकर बिजली उपभोक्ताओं को करंट लगा दिया है।  कोरोना के संक्रमण और लॉक डाउन के कारण लोगों का कामकाज पहले से ही ठप्प है, रोजगार छीन गया है उपर से मंडल ने इतने बड़े-बड़े बिजली बिल थमा दिये, इसकों लेकर बिजली उपभोक्ताओं ने विघुत मंडल कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई ओर कहा कि वे कहां से इतना बिजली बिल जमा करेगें।
गुरूवार को मंदसौर के धानमंडी क्षेत्र के समीप स्थित पताशी गली की सैकड़ों महिलाएं और पुरूष बिजली कंपनी के स्टेडियम के पास स्थित कार्यालय पर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना था कि लॉक डाउन से पहले बिजली बिल 200 से 400 रूपएं तक आता था लेकिन अब अचानक से बिजली बिल हजारों रूपएं के थमा दिये है जबकी गरीब परिवारों में इतनी बिजली की खपत ही नहीं होती है बावजूद इसके किसी को 1500 रूपएं , किसी को 2 हजार रूपएं और किसी को इससे भी ज्यादा के बिजली बिल थमा दिये है। जबकी पिछले तीन महिने से कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ा है। रोजगार छीन गया है, मजदूरी मिल नहीं रही है, दूकानों पर ग्राहकी है नहीं ऐसे में हजारों रूपएें के बिजली बिल कैसे भरे जाएंगें । घरो ं में कभी भी हजारों रूपएें की बिजली जलती भी नहीं है हमेंशा बिल 500 रूपऐ के अंदर ही आते है। अब अचानक इतने बिलों ने चिंताएं बढ़ा दी है। उनका कहना था कि अभी तो घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में इतने बिजली बिल कैसे भरेगें।
शिकायत करने आएं लोगों ने कहा कि हजारों रूपऐ का बिजली बिल आने के बाद भी विघुत मंडल के अधिकारी जनता की सूनने के लिये तैयार ही नहीं है और ना ही इतने बिल आने का कारण बता रहे है। दो दिन पहले भी सभी मंडल कार्यालय आये थे लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला, उल्टा यहां बैठे कर्मचारी जनता की हंसी उड़ा रहे थे और कह रहे थे और भी जितने हो सबकों ले आना। लेकिन कोई भी यह समझने के लिये तैयार नहीं है कि गरीब इतनी बिजली नहीं जलाते तो फिर उनके यहां बिजली बिल हजारों रूपएें में कैसे आऐ है।
पहले 304 रूपऐ का बिल आया था अभी 2 हजार का बिल आया है जबकी घर में बिजली की खपत इतनी है ही नहीं है। अभी तो कोई काम धंधा भी नहीं है ऐसे में इतना बिजली बिल कहां से भरेगें।
लक्ष्मी, निवासी पताशी गली
27 हजार का बिल मुझे दिया गया है जबकी मेरे घर में पानी की मोटर तक नहीं चलती है। यदि विघुत मंडल ने मुझे इतने बिल का कारण नहीं बताया और बिल कम नहीं किया तो बच्चों को लेकर यहीं बैठूंगी।
कुसुम,

दो महिने तक लॉक डाउन में रिडिंग नहीं हुई थी इसलिये अधिकांश लोगों को 100 रूपएं का बिल जारी हुआ था। इस माह रिडिंग होने के कारण सरकार ने डेढ सौ यूनिट तक खपत में 50 प्रतिशत तक छूट दी है शेष राशि उपभोक्ताओं को जमा करना है। इसलिये उपभोक्ताओं का ेपैसे जमा करने है। जिनके ज्यादा बिल है वे अपना मीटर चेक करा सकते है क्योंकि रिडिंग का फोटो बिजली बिल पर है उसी के अनुसार बिल भी है। जितनी खपत है उसी के अनुसार बिल दिया गया है।
विष्णु आचार्य, एमपीईबी
Chania