Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

हरियाली अमावस्या पर भी नहीं हो पाई ग्राहकी,नई व्यवस्था की उठने लगी मांग
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले ढाई महिने तक लॉक डाउन के कारण व्यापार व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हो चुके हैं हाल-फिलहाल बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। शनिवार, रविवार के लॉक डाउन के बाद सोमवार को आने वाली हरियाली अमावस्या पर भी ग्राहकी कमजोर रहीं अब लोगों को  अगस्त माह में सोमवार को ही आने वाले भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन की चिंता सताने लगी है। क्या  शनिवार, रविवार का लॉक डाउन सोमवार को आने वाले भाई -बहन के त्यौहार पर  भी भारी पड़ेगा?
सोमवार को आने वाले रक्षाबंधन पर्व को लेकर  व्यापारियों में अभी से चिंता सताने लगी कि कैसे अपना  व्यापार व्यवसाय   करेंगे ?विशेषकर मिठाई व्यवसाय से जुड़े  व्यापारी काफी हताश और परेशान है लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण उन्हें व्यापार करने की अनुमति नहीं मिली। जबकि  नमकीन का कारोबार बदस्तूर जारी रहा लेकिन मिठाई व्यवसाय प्रारंभ नहीं हो सका था और अभी भी जो बाजार बंद होने का समय है उस हिसाब से मिठाई का व्यवसाय वैसे भी नहीं चलता है लेकिन फिर भी व्यापारी कोरोना संक्रमण के चलते आमजन के स्वास्थ्य के मद्देनजर शासन,प्रशासन के साथ पूरी तरह  कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं लेकिन कहीं ना कहीं दबी जुबान व्यापारियों की आवाज मीडिया के कानों तक आ रही है कि अभी हाल ही में हरियाली अमावस्या का त्यौहार भी उनका फीका  रहा क्योंकि शनिवार, रविवार का लॉक डाउन लग गया था और सोमवार को हरियाली अमावस्या थी ।ऐसे में वह 1 दिन पूर्व दुकान की सामग्री नहीं बना पाए और  ना हीं बेच पाए और  हरियाली अमावस्या के पव्र पर भी शाम  7 बजे पुन: शहर  लॉकडाउन  हो गया। कमोबेश यही स्थिति रक्षाबंधन पर्व पर बनेगी ।3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व सोमवार को है शनिवार,रविवार का लॉकडाउन रहेगा ऐसे में दुकानदार कैसे अपना व्यापार व्यवसाय  करेगा। क्योंकि रक्षाबंधन पर्व पर 2 दिन पूर्व से ही त्यौहार की रौनक  प्रारंभ हो जाती है  बहिनों ओर भाइयों का आना जाना प्रारम्भ हो जाता है और मिठाइयां खरीदी का क्रम प्रारंभ हो जाता है। यदि रक्षाबंधन के पूर्व भी शनिवार, रविवार का लॉक डाउन रहता है तो दुकानदारों को  बेचने के लिए  मिठाई या तो 4 दिन पहले बनाना पड़ेगी  क्योंकि मिठाई जिस दिन बेचना उसी दिन बन नही सकती है । इसलिये त्योहार पर बिकने वाली  मिठाई 1 या 2 दिन पहले ही बनाना  पड़ती है ।ऐसे में व्यापारी वर्ग चाहता है कि लॉकडाउन रहे नियमों का पालन भी हो और उनका व्यापार- व्यवसाय भी चल सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये।
 व्यापारियों का यह भी कहना है कि प्रशासन चाहे तो रक्षाबंधन के पूर्व शनिवार, रविवार के बजाय बुधवार या गुरुवार अथवा  गुरुवार,शुक्रवार कभी भी दो दिन का लॉक डाउन कर सकता है । क्योंकि रक्षाबंधन पर्व पर सिर्फ मिठाई व्यवसाय ही   नहीं चलता है  बल्कि सभी व्यापार व्यवसाय मे ग्राहकी रहती है। जैसे रक्षाबंधन पर्व पर राखी बेचने वाले हो, चाहे किराना हो, चाहे रेडीमेड , कपड़े, जूत,े चप्पल हर वर्ग का व्यापार व्यवसाय चलता  है।  हर व्यापारी का रक्षाबंधन के 1 दिन पूर्व व्यापार व्यवसाय रहता है  । ऐसे में व्यापारी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के माध्यम से  रक्षाबंधन के पूर्व का लॉकडाउन निरस्त  करने की मांग के साथ दो दिवस पूर्व करने की मांग रखने की तैयारी में है ।
जनता की नासमझी से ही फैल रहा कोरोना
हालांकि  कोरोना का संक्रमण मंदसौर में बड़ी तेजी से फैल रहा है आमजन परेशान हैं लेकिन बाजार में नियमों का पालन प्रशासनिक डंडे के बगैर नहीं हो पा रहा है नागरिक स्वयं जागरूक नहीं है। कहीं ना कहीं प्रत्येक वर्ग की जिम्मेदारी है कि कोरोना के नियमों का पालन करें प्रशासन के भरोसे ही ना रहे कि वह बाजार में निकलेंगे तभी हम अपनी दुकान बंद करेंगे । नियमो का पालन करेंगे। हम स्वयं भी अपनी जिम्मेदारी समझे।
Chania