Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

3 फूट की दूरी क्या होती, किसी को पता ही नहीं
मंदसौर  जनसारंगी।
कोरोना को लेकर आम जनता लगातार लापरवाहीं कर रहीं है कहीं भी सावधानी नहीं रखी जा रहीं है यह सहीं है लेकिन जिन जिम्मेदारों के कंधे पर जनता को जागरूक बनाने की जिम्मेदारी है लगता है वे ही जिम्मेदार नहीं दिख रहे है । पहले राजनीतिक दलों के भीड़ इकठ्ठी करने के फोटो सामने आते रहे है ओर अब शहर को शांति की राह दिखाने वाले शांति समिति के सदस्योंको भी शायद कोरोना से बचने के लिये तीन फूट की दूरी और मास्क की अहमियत से कोई लेना देना नहीं है।
आगामी त्यौहारों पर मंदसौर शहर को शांति की राह दिखाने का जिम्मा शांति समिति के सदस्यों के कंधों पर होता है इसी को लेकर शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम को शांति समिति की बैठक कोतवाली पर बुलाई लेकिन इस बैठक में कहीं से कहीं तक सौश्यल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिख रहा था, सारी कुर्सिया इतनी पास-पास लगी थी कि लगभग सभी एक दूसरे से टकरा रहे थे। इनमें कुछ लोगों ने मास्क लगा रखा था लेकिन वह मुंह पर नहीं बल्कि गले पर मास्क लटका था ओर बाकी लोगों के चेहरे पर मास्क ही नहीं था ओर तो ओर पुलिस के जिम्मेदारों ने भी मास्क नहीं लगाया ओर ना किसी भी सदस्य से मास्क लगवाया जबकी यह सभी जिम्मेदार कोतवाली पर शहर की जनता को शांति की राह दिखाने ओर कोरोना से बचने की सावधानियों का पालन कराने के लिये एकत्र हुए थे ताकी शहर मेंशांति से त्यौहार भी मन जाएं ओर कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण भी ना फैले । लेकिन जब शहर के यह जिम्मेदार ही नियमों का पालन नहीं करेगें तो फिर आम जनता से कैसे नियमों का पालन करने की उम्मीद की जा सकती है यह विचारणीय है।
अगले सप्ताह बुध, गुरू को लॉक डाउन करने का प्रस्ताव पारित
नगर स्तरीय शांति समिति ने मंदसौर में अगले सप्ताह शनिवार, रविवार के बजाय बुधवार, गुरूवार को लॉक डाउन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। क्योंकि 1 अगस्त शनिवार को को ईद का पर्व है तथा 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन है ऐसे में यदि शनिवार, रविवार को लॉक डाउन रहा तो ईद तथा रक्षाबंधन दोनो ही त्यौहार प्रभावित होगें। इससे पहले सोमवार को हरियाली अमावस्या थी लेकिन शनिवार, रविवार को लॉक डाउन रहने के के कारण ग्राहकी प्रभावित हुईं। इसकों लेकर दैनिक जनसारंगी ने भी मिठाई व्यापारियों की व्यथा को शुक्रवार के अंक मेंप्रकाशित किया था।
शहर कोतवाली पर सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने अगले सप्ताह लॉक डाउन शनिवार, रविवार के बजाय बुधवार, गुरूवार करने पर जोर दिया ताकी ईद और रक्षाबंधन दोनो ही त्यौहार प्रभावित ना हो। सदस्यों ने कहा कि ईद और उससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी बाजार खुला रहे तथा  रक्षाबंधन और उससे पहले रविवार को भी बाजार खुला रहें क्योंकि पर्वो की ग्राहकी बाजार में एक दिन पहले ही होती है ऐसे में यदि एक दिन पहले बाजार बंद रहेगा तो व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होगा ओर आम जनता को भी कठिनाई होगी। इसलिये यदि लॉक डाउन करना जरूरी है तो बुधवार,गुरूवार को बंद रखा जा सकता हैं। हालांकि इस मसले पर जिला  स्तरीय शांति समिति की बैठक में विचार होगा इसके बाद प्रशासन निर्णय करेगा लेकिन प्रस्ताव शहर स्तरीय शांति समिति ने पारित कर दिया है।
बैठक में शहर कोतवाली टीआई शिवकुमार यादव, अरूण शर्मा,हिम्मत डांगी, प्रकाश पालीवाल, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, अर्जून डाबर, ओम सेठिया, शहजाद पटेल, अनवर मंसूरी, मो हुसैन रिसालदार सहित शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Chania