Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

पुलिस को की शिकायत,सीबीआई जांच की मांग भी करेगी मुख्यमंत्री से
मंदसौर जनसारंगी।
विहिप नेता युवराजसिंह चौहान हत्याकांड के आरोपी दीपक तंवर को न्यायालय से दो दिन का रिमाण्ड मिलने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ कर अहम् जानकारियां जूटाने की कोशिश कर रहीं है उधर आज मृतक युवराज की पत्नि रत्ना सिंह ने दीपक के भाई द्वारा उसे धमकाने की शिकायत पुलिस को करते हुए कहा कि उसके घर पर पत्थर और उसके साथ चिठ्ठि  फेंकी गई जिसमें उसे धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा मसीहा तो गया अब तुम्हारी बारी है। हमारा एक साथी जेल से बाहर आ गया है दूसरा आने वाला है। उधर रत्ना ने आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगाते हुए इस मामलें में सीबीआई से जांच कराने की मांग भी मुख्यमंत्री से करने की बात कहीं है।
युवराजसिंह चौहान की पत्नि  रत्ना सिंह ने आरोप लगाया कि युवराजसिंह हत्याकांड के मामले में उसे पिछे हटने के लिए धमकाया जा रहा है। रात को दो से तीन बजे के बीच बाइक सवार घर पर पत्थर फेंक रहे हैं। पत्थर में लिपटे हुए कागज पर लिखा जा रहा है कि हमारा एक साथी बाहर आ चुका है। इस मामले मेंदीपक तंवर रितेश तंवर पर सपनासिंह ने आरोप लगाया है। सपना का कहना है कि उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। साथ ही गवाहों को भी धमकाने का आरोप सपनासिंह ने लगाया है। इस संबंध में सीएसपी नरेन्द्र सिंह सौलंकी को सपनासिंह ने शिकायत की है।
युवराजसिंह चौहान की पत्नि रत्नासिंह ने मीड़िया के सामने कहा कि युवराजसिंह चौहान हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक तंवर के भाई रितेश तंवर के बाहर आने के बाद मुझे धमकियां दी जा रहीं है हर दूसरे तीसरे दिन मेरे घर पत्थरबाजी की जा रहीं है तथा कुछ बाईकर्स समूह मेरे घर के सामने से तेजी से हार्न बजाते हुए निकलते है और पत्थर में लपेटकर कागज फैककर धमकी दे रहे है कि अब तुम्हारी बारी है। पुलिस से मैने सुरक्षा की मांग की है। हत्याकांड को मै ही लीड कर रहीं है इसलिये मुझे डराया, धमकाया जा रहा है।उन्होने कहा कि उनके पति ने कम समय में तरक्की की थी आरएसएस और विहिप से वे जूड़े थे, उनकी उन्नती को  कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे।  रत्ना ने राजनीतिज्ञों पर भी आरोप लगाएं ओर कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के ऐसी घटनाओं को अंजाम देना संभव नहीं है।हालांकि प्रदेश सरकार ने   दोषियों पर कार्यवाहीं का आश्वासन दिया है लेकिन अब तक की गई कार्यवाहीं से संतुष्ठ नहीं हूं।
पिस्टल के साथ रितेश गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बताया कि  रितेश पिता जीवनलाल तंवर निवासी बारह क्वाटर अंबेडकर चौराहा को एक देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार  किया गया है। एक अन्य मामले में पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि दुर्गाशंकर पिता रंगलाल पाटीदार निवासी मिंडलाखेडा को एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ खात्याखेडी रोड से गिरफ्तार किया गया है। 
Chania