Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

जेसीबी सेशहर किला क्षेत्र मकान के दो माले गिराए
मंदसौर जनसारंगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश के बाद प्रदेश में शुरू हुए ऑपरेशन माफिया का सफाया के तहत मंदसौर जिले में सोमवार को भी कार्यवाहीं करते हुए दो दर्जन से ज्यादा अपराध कर दो बार जिला बदर हो चूके जाहीद जुम्मा  के शहर कीला रोड़ स्थित मर्दादीन मोहल्ले में किये गये अवेध भवन निर्माण को जेसीबी से जमीजोद कर दिया गया। मकान के दो माले तक के अवैध निर्माण को धराशाहीं किया गया। इससे पहले पुलिस कुख्यात तस्कर बाबू बिल्लौद, मुंशी घोचा के अतिक्रमण पर कार्यवाहीं कर चूकी है।
पुलिस ने बताया कि निगरानी बदमाश जाहीद जुम्मा खां पठान उम्र 55 साल निवासी भैसा पहाड़ के विरूद्व विभिन्न थानों में 26 अपराध दर्ज है। इसे पहले दो बार जिला बदर भी किया जा चूका है। फिलहाल निगरानी बदमाश व वसूलीखोर जाहित जुम्मा जेल में है। इसके विरूद्व कई संगीन अपराध जैसे अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, बलात्कार सहित हत्या, आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली, रास्ता रोककर मारपीट, धमकी देना साथियों के साथ मिलकर हथियारों के साथ बलवा, अवैध जुआं, सट्टा जैसे अपराध दर्ज है।  बताया जाता है कि जाहिद जुम्मा द्वारा विगत सालों पहले बस स्टैंड पर वसूली की जाती थी। घोड़ीदाना खिलाया जाता था। साथ ही ब्याज पर रुपए बांटकर कई प्रतिशत ज्यादा ब्याज वसूलने का काम और मारपीट जैसे काम  किये जाते थे। इसी दौरान उसने अवैध निर्माण भी कराया। शहर किला क्षेत्र के मर्दादीन मोहल्ले में जाहिद जुम्मा के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की। ऑॅपरेशन माफिया में रविवार को ब्रेक देकर सोमवार कार्रवाई शहर क्षेत्र के मर्दादीन मोहल्ले में हुई। एएसपी मनकामना प्रसाद, सीएसपी नरेंद्र सोलंकी, सीएमओ सविता प्रधान दल बल के साथ जाहिद जु मा के अवैध अतिक्रमण को धराशाही करने पहुंची। कुछ ही देर में अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। सीएमओ सविता प्रधान ने बताया कि निर्माण अनुमति के विरुध्द निर्माण किया गया। इसमें दो मंजिल अतिरिक्त बना लिए गए। साथ ही एमओएस का उल्लंघन भी किया गया। नोटिस भी संबंधित को जारी किए गए थे।  इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को गिराया।
उधर प्रशासन की माफियाओं के विरूद्व शुरू हुई कार्यवाहीं के बाद माफिया बदमाशों में भय का माहौल बन गया है। पुलिस के अनुसार माफियाओं को चिन्हित किया गया है इन पर लगातार कार्यवाहीं की जायेगी ताकी आम लोगों में इनकी दहशत कम हो सके तथा अपराधियों में भय का माहौल बनें और आम जनता शांति से जीवन यापन कर सके।
Chania