Tuesday, April 16th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

कोरोना पर प्रशासन की लापरवाही पढ़ सकती है जनता पर भारी

कोरोना काल मे गुदरी में कोरोना संक्रमण फैलने से लेकर अब तक प्रशासन की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है।रविवार की शाम मंदसौर शहर के मुखर्जी चौक में कोरोना का पॉजीटिव मरीज  आया बावजूद इसके 20 घंटे बाद तक इसे कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया जा सका। जबकि पॉजिटिव मरीज के मकान के हिस्से में ही भारतीय स्टेट बैंक संचालित है, जहां सोमवार को भी कई लोगों का आना जाना लगा रहा। लेकिन मीडिया की जागरूकता और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया की पहल के बाद बैंक को बंद करवा कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया।
उल्लेखनीय है कि  कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया जाना जरूरी है। सरकार ने कंटेनमेंट जोन की गाइड लाइन तय कर रखी है उसी के मुताबिक जिस मकान में पॉजिटिव मरीज है उसे सील किया जाता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रशासन कंटेनमेंट बनाने में भी कोताही बरत रहा है। सोमवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ जब मंदसौर के मुखर्जी चौक में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के चार मंजिला भवन की एक मंजिल में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया।  रविवार को पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के  बाद सोमवार की दोपहर बाद तक भी ना तो इस क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया गया और ना ही परिसर को सैनिटाइज किया गया और सोमवार को पूरे दिन कई लोगों का बैंक परिसर में आना-जाना लगा रहा। जबकि पॉजिटिव मरीज का मकान ऐसा है कि  उसे अपने मकान में आने जाने के लिए बैंक के सामने होकर ही जाना पड़ता है। बावजूद इसके  प्रशासन के किसी भी जिम्मेदार ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया।  दोपहर में जब मीडिया की जागरूकता के बाद विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया  का ध्यान आकर्षित किया गया तो उन्होंने तत्काल कलेक्टर मनोज पुष्प से दूरभाष पर चर्चा की,  मीडिया ने भी श्री पुष्प का ध्यान आकर्षित किया।  इसके बाद शाम करीब  5 बजे  प्रशासन की टीम ने यहां पहुंचकर  कंटेनमेंट जोन बनाया और बैंक को बंद कराया।   सोमवार को पूरे दिन बैंक चालू रही और सैकड़ों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहा बावजूद इसके   जिम्मेदारों को तो मालूम तक नहीं था कि जिस मकान में पॉजिटिव आया है उसे कंटेनमेंट नहीं बनाया गया है। जबकि  प्रशासन के जिम्मेदारों की यह लापरवाही जनता पर भारी पड़ सकती है ऐसे में कलेक्टर को अपने मातहतों की लापरवाही पर संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि मंदसौर में कोरोना का संक्रमण लगातार बड़ रहा है प्रशासन की लापरवाही जनता को और ज्यादा संकट में डाल सकती है।
Chania