Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

वृध्दा और खेत से घर जा रहे पति-पत्नि बनें शिकार
मंदसौर निप्र। नये साल की पहली ही रात को मंदसौर जिले के दो थाना क्षेत्रों में लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। एक घटना मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में हुई तथा दूसरी वारदात अफजलपुर थाना क्षेत्र में हुई जिसमें बदमाशों में लूट की घटना को अंजाम दिया। पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में तो बदमाश घर में सो रहीं वृध्दा को उठाकर खेत पर ले गये और वहां मारपीट कर उसके जेवर लूट लिये। तथा अफजलपुर थाना क्षेत्र में ग्राम झावल में अपने खेत से घर की और जा पति पत्नि  को बदमाशों ने लूट का शिकार बनाया।
खेत से घर जा रहे थे पति-पत्नि, लूट का शिकार बनें
अफजलपुर थाना क्षेत्र के झावल में खेत से घर लोट रहे पति पत्नि को अज्ञात बदमाशों ने लूट का शिकार बना लिया।बदमाशों ने महिला के पैरों से चांदी की सटे निकलवाई और लूट कर भाग निकले। टीआई एल एस परमार ने बताया कि ग्राम झावल निवासी शंभुलाल पिता देवीलाल उम्र 30 साल ओर उनकी पत्नि बिंदु बाई दोनो सोमवार की रात करीब साढे 8 बजे अपने खेत से घर की और पैदल जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में चार नकाबपोश बदमाशों  ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए महिला के पैरों की चांदी की सटे जिनका वजन करीब 600 ग्राम था, उतरवा ली और लूट कर भाग निकले। पुलिस ने फरियादी की रिर्पोट पर मामला दर्ज किया है।
खिड़की तोड़कर घर में घूसे,  लूटेरे वृध्दा को उठाकर ले गये,मारपीट कर जेवर लूटे
  लूटेरों को पकड़ने की मांग को लेकर लगाया जाम, टीआई के आश्वासन
 के बाद खोला,25 साल बाद फिर से वृध्दा के साथ हुई वारदात
पिपलियामंडी निप्र  । ं अजय टॉकीज मार्ग पर बीती रात्रि खिड़की तोड़कर घुसे लूटेरे घर में अकेली सोई वृध्द महिला से मारपीट के बाद पैर के कड़े, गले की चेन, कान के टॉप्स लूट ले गए। घायलावस्था में वृध्दा को मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। इधर रहवासियों की सूचना पर प्रात: पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। कांग्रेस व भाजपा नेताओं ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर चौपाटी मार्ग स्थित सड़क पर जाम लगा दिया, बाद में टीआई पहुंचे व छह दिन में आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खोला। वृध्दा जो लूट का शिकार बनी वह 25 सालों के बाद एक बार फिर से वारदात का शिकार बनी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड तीन में चौपाटी, अजय टॉकीज मार्ग स्थित निवासरत नंदूबाई (85) पति रामलाल गुर्जर घर में अकेली सोई थी, सोमवार-मंगलवार की रात्रि 1 बजे करीब बदमाश लोहे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और नंदूबाई का मूंह दबाकर घर से निकालकर 300 फिट दूर खेत में ले गए, रहवासियों के अनुसार बदमाशों ने वारदात से पूर्व आस-पास घरों के बाहर से सांकल लगा दी, वृध्दा के चिल्लाने की आवाज आने पर लोगों के जाग जाने के बाद भी वे बाहर नही आ सके। बदमाशों ने वृध्दा के पैर के कड़े, गले की चेन व कान के टॉप्स लूटे, नथ लूटने की कौशिश भी की, इससे वह लहूलूहान हो गई। लूट की वारदात के कुछ देर बाद रहवासी व परिजन बाहर आए, खिड़की टूटी     हुई देख कमरे में देखा तो नंदूबाई कमरे में नही थी, लेकिन कमरे में खून बिखरा हुआ था। जब तलाश की तो वह खेत में घायलावस्था में मिली। जिसे परिजन मंदसौर जिला अस्पताल ले गए। बताया गया वारदात के कुछ देर बाद डॉयल 100 भी निकली, जिसे रहवासी हेमराज प्रजापत ने रोकना चाहा, लेकिन चालक ने नही रोकी, इसको लेकर रहवासियों में आक्रोश देखा गया। लूट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची व पंचनामा बनाया। सुबह 9.30 बजे करीब कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र, पार्षद कमल तिवारी, भूपेन्द्र महावर, मानसिंह चौहान, अनिल उस्ताद, जयेश सालवी, ललित पाटीदार, रामनिवास पाटीदार आदि पहुंचे और लूटेरों को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। जाम के करीब 10 मिनिट बाद प्रात: 10 बजे टीआई नरेन्द्र यादव पहुंचे, उन्होंने 6 दिन के भीतर लूटेरों को पकड़ने का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम खोला। जांच के लिए एडिनशल एसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीओपी दिलीप बिलवाल एफएसएल अधिकारी चंदा आंजना, फिंगर प्रिट एक्सपर्ट, पुलिस डॉग स्कावायड आदि भी मौके पहुंचे।
लूट का मामला दर्ज:-
टीआई नरेन्द्र यादव ने बताया वृध्दा के पौत्र संदीप पिता राधेश्याम गुर्जर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 में लूट का मामला दर्ज किया। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है।
25 वर्ष पहले भी हो चूकी लूट:-
जानकारी के अनुसार नंदूबाई के साथ करीब पच्चीस वर्ष पूर्व भी इसी तरह लूट की वारदात हो चुकी है, उस समय वृध्दा सोई हुई थी और बदमाश नथ खिंचकर ले गए थे, इस वारदात में उन्हें नाक पर गंभीर चोंट आई थी।

Chania