Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

ट­क सहित गेहूं भी जप्त किया,2 फरार की पुलिस को तलाश
सुवासरा जनसारंगी।
सुवासरा के व्यापारी को धोखाधड़ी कर 251 क्विंटल गेहूं ले जाने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है इस मामलें में पुलिस को दो लोगों की तलाश है। आरोपियों ने व्यापारी के यहां से गेहूं भरकर महाराष्ट­ के लिये ले गये थे लेकिन गेहूं महाराष्ट­ तक पहुंचा ही नहीं ओर ट­क सहित गायब हो गया था जिसके बाद व्यापारी ने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई। जांच में पुलिस को पता लगा कि ट­क चालक ने दूसरे ट­क के फर्जी दस्तावेज तैयार उसी की नंबर प्लेट लगा ली और गेहूं को लेकर गायब हो गया लेकिन इस गेहूं को जब दूसरी जगह बेचने के लिये ले जा रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोच लिया।
यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  29जुलाई 2020 को दीपक फें्रड केरियर शामगढ के ट­ंासपोर्ट के माध्यम से ट­क क्रमंाक आरजे 14 जीके 5134 में 251 क्विंटल गेंहु धनोतिया ट­ेडिंग कंपनी सुवासरा के मालिक धनश्याम पिता केशरीमल धनोतिया निवासी सुवासरा के गोदाम से ट­क में आए तीन व्यक्तियों ने 251 क्विंटल गेंहु कीमती पांच लाख तीन हजार दो सौ पचपन रूपयें के भरकर दाता कृपा फ्लोअर मिल प्रायवेट लिमिटेड प्रभानी महाराष्ट­ पहुचाने हेतु 20 हजार रूपये नगद देकर रवाना किया गया था । गेहूं लेकर जाने वालें तीनों लोगों ट­क में सवार होकर आए 03 व्यक्तियों ने दो मोबाईल नम्बर दिये थे । उन पर संपर्क करने पर मोबाईल बंद आए तथा दिनांक 02 अगस्त तक माल गतव्य स्थान पर नही पहुचाया  इसके बाद  घनश्याम धनोतिया ने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए  विवेचना प्रारम्भ की इसी दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी की अगुवाई में  थाना प्रभारी सुवासरा को टीम सहित अनुसंधान हेतु मेवात हरियाणा व राजस्थान गये। अनुसंधान में पुलिस ने पाया गया कि आरोपी अरशद पिता मोज खां मेवाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम बागोडा थाना किशनगड बास जिला अलवर राजस्थान ने अपने साले नसीम पिता हुमायु उर्फ रोबरा मेव निवासी ग्राम दोहा थाना फिरोजपुर जिरका जिला नुउ हरियाणा एवं अपने सगे भतीजे साहील पिता रशीद मेव निवासी बागोडा के साथ मिलकर ट­क क्रमंाक आरजे 14 जीके 5134 के कागजो की फोटोकॉपी प्राप्त कर अपने ट­क पर ,ट­क क्रमांक आरजे 14 जीके 5134 की नम्बर प्लेट लगाकर इसी ट­क के जैसा हुलिया वाला ट­क बनाकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपने ही ट­क में धनोतिया ट­ेंडिग कंपनी से 251 क्विंटल गेहु भरकर सुवासरा से निकल कर सुकेत पहुचकर वापस फर्जी नम्बर प्लेट निकाल कर अपनी नम्बर प्लेट लगा ली व ट­क को नसीम के घर दोहा ले गए तथा अन्यत्र बेचने हेतु ले जाते समय ग्राम नोगांवा जिला अलवर राजस्थान के उक्त ट­क को मय गेहु के जप्त कर समस्त टोल पर्चीया तथा दस्तावेज जप्त किये है । आरोपी अरशद पिता मोज खां मेवाती उम्र 35  साल निवासी ग्राम बागोडा थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया है । प्रकरण में आरोपी सााहिल पिता रशीद मेव निवासी बागोडा एवं नशीम पिता हुमायु उर्फ रोबरा मेव निवासी ग्राम दोहा थाना       फिरोजपुर जिरका जिला नुउ हरियाण  प्रकरण में अभी फरार है । प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है । एवं घटना में फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, शीघ्र फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।   


Chania