Thursday, April 18th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

पुलिस ने किया खुलासा, खबर प्रकाशन को लेकर दिया था घटना को अंजाम
नीमच जनसारंगी।
पत्रकार विष्णु मीणा का अपहरण कर लूट और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया है। बदमाशों ने खबर की बोखलाहट के कारण अपहरण, लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि 5 अगस्त की रात को विष्णु मीणा  का अपहरण कर लूट ओर मारपीट की घटना को अंजाम देकर उसे हाईवे पर उतारने की घटना की रिर्पोट दर्ज हुई थी जिस पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन नीमच केंट थाना प्रभारी अजय सारवान एवं सिटी थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह ठाकुर की अगुवाई में किया था । पुलिस ने बदमाशों पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पत्रकार विष्णु मीणा ने विकास आंजना उर्फ बंटी निवासी केसुन्दा के विरूद्व खबर लिखी थी ओर जिस सफेद रंग की स्कार्पियों से विष्णु का अपहरण किया गया था वह भी बंटी की है पुलिस ने तत्काल दबिश देकर विकास उर्फ बंटी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया लेकिन पुलिस नेघेराबंदी कर उसे केसुन्दा कलाली के पास से पकड लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना से तीन दिन पहले विष्णु केसुन्दा आया था और मेरे खिलाफ समाचार लिखने का बोल कर गया था और 5 अगस्त को उसने लिख भी जिसे विकास के ससुर ने पड़ लिया और उसकी शादी टूटने की  नौबत आ गई  इसी के चलते उसने अपने साथियों के साथ विष्णु का पीछा कर उसके साथ मारपीट की और और हाईवे पर सिथत हहोटल ग्रीन के पास छोड़ गये।
पुलिस ने इस मामलें में मुख्य आरोपी विकास उर्फ बंटी आंजना सहित एक अन्य आरोपी मनीष निवास उदयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस मामलें में दो ओर आरोपियों की तलाश है । पुलिस ने बताया कि आरोपी बंटी पूर्व में हत्या के मामलें में जमानत पर जेल से बाहर आया हे और अभी वह डोडाचूरा की तस्करी में भी लिप्त है।





Chania