Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

1 एयर गन,12 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस सहित बाईक जप्त
सीतामऊ जनसारंगी।
अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से एक एयर गन, 12 बोर का देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस सहित बिना नंबर की बाईक को बरामद किया हैं ।
इसआश्य की की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  मुखबिर से सूचना मिली थी कि  एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसायकल  पर लदूना तरफ से दो लोग आऐ है जो  अरगडा बस्ती में आये है उनके पास अवैध हथियार है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने  सीतामऊ  लदूना रोड पर नाकाबंदी की इसी दौरान  कुछ देर बाद मुखबीर द्वारा बताएें गये हुलिये के दो युवक बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसायकल पर  आते दिखे, पुलिस ने कृष्णपाल पिता मदनसिंह उम्र 25 साल निवासी दीपाखेडा एवं पप्पू उर्फ ईश्वरलाल पिता मांगीलाल सूर्यवंशी उम्र 26 साल नि. ढंढेडा का रहना बताया। दोनों आरोपियों की  तलाशी के दौरान उनके कब्ज से एक एयर पिस्टल, एक 12 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जीवित कारतूस बरामद किया। आरोपियो के पास से कोई लायसंस नहीं मिला। जिसके चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया हैं।

Chania