Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

लोगों ने उडाया लॉक डाउन का मखोल
मंदसौर जनसारंगी।
रविवार को कोरोना से मंदसौर के एक और व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गोल चौराहा क्षेत्र का बताया जा रहा है। उधर 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।जिसमें निजी अस्पताल की एक नर्स भी शामिल है। इसके बाद मंदसौर मेंएक्टिव मरीजों की संख्या 101 हो गई है तथा कुल पॉजीटिव 526 हो चूके है। तथा कोरोना से 18वी मौत बताई जा रहीं है। दूसरी तरफ लगातार कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद भी लोक रविवार के लॉक डाउन का भी मखोल उडा रहे है। पुलिस की कम होती सख्ती के चलते लोग पिकनिक मना रहे है और होटल आदि व्यापार भी हो रहे है जहां भीड़ भी आ रहीं है।
जानकारी के अनुसार गोल चौराहा क्षेत्र के रहने वाले संजय तिवारी को करीब 10 दिन पहले तबियत खराब होने पर परिजन इंदौर उपचार के लिये ले गये थे जहां इनका कोरोना सेम्पल भी पॉजीटिव आया था। रविवार को इनकी मौत हो गई। हालांकि मंदसौर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की क्योंकि तिवारी सीधे इंदौर ही उपचार के लिये गये थे और वहीं इनका सेम्पल लिया गया था। श्री तिवारी की मौत के बाद मंदसौर में कोरोना से 18 वी मौत है जबकी अधिकारिक रूप से अभी भी 11 मौत की ही पुष्टि की जा रहीं है। रविवार को मंदसौर की ट्रू नॉट लेब से एक व्यक्ति की पॉजीटिव रिर्पोट आई है जिसमें मंदसौर के एक नीजि अस्पताल की नर्स जो कीला रोड पर रहती है पॉजीटिव है इसके अलावा रतलाम लेब से आई रिर्पोट में 11 पॉजीटिव है जिसमें भावगढ़ में 20 साल की युवती, मूंदड़ी में 19 साल की युवती,पिपलिया में 68 साल के वृध्द, 35 साल की महिला, 4 साल और 2 साल की बचची तथा नारायणगढ़ में 15 साल की युवती,सुवासरा में 64 साल का व्यक्ति,43 साल का पुरूष,23 साल की युवती तथा 33 साल का पुरूष शामिल है।
उधर रविवार को शहर में लॉक डाउन था जिसमें मुख्य बाजारों में तो दूकाने पूरी तरह से बंद थी लेकिन संजीत नाका सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही चालु थी कुछ होटले भी खुली थी। पूरे दिन लोग बाजार में घूमते हुए दिखाई दिये इसके अलावा तेलिया तालाब  पर भी पहुंचे जबकी कोरोना संक्रमण के कारण बेवजह घर से बाहर निकलना मतलब कोरोना को आमंत्रण देना है बावजूद इसके लोग समझ नहीं रहे है और लॉक डाउन का मखौल उडा रहे है।


Chania