Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

क्षेत्रवासी बार-बार लगा रहे फोन नहीं कर रहे सुनवाई
मन्दसौर  जनसारंगी
  नगर पालिका भाजपा की पार्षद भी भाजपा का पर बेचारे की इतनी भी नहीं चलती कि कचरे की पांच ढेरिया भी महीने भर में हटवा सके एक तो वैसे ही गुमशुदा और लापता की श्रेणी से लंबे समय बाद जनता के सामने आए पार्षद और उस पर काम नहीं करवा पाने की जलालत, वार्ड वासी भी पशोपेश में हैं कि उन्होंने कैसे अनूठे को चुन लिया जो अपनी ही पार्टी की नगरपालिका होते हुए कचरे की ढेर तक नहीं उठवा पा रहा है।
     नगर में भारतीय जनता पार्टी शासित नगरपालिका है  और वार्ड क्रमांक 10 का पार्षद भी भाजपा का ही है बावजूद उसके वार्ड कई  समस्याओं से ग्रसित है लेकिन मजाल है जो कभी क्षेत्र के पार्षद ने आकर जनता से हालचाल पूछे हो या उनकी समस्याओं को गंभीरता से हल कराने के लिए प्रयास किए हैं हालत यह है कि पूरे 5 साल पार्षद लापता, गुमशुदा सैनी रहा। जब समस्याएं बढ़ी और वार्ड वासियों ने फोन लगाकर बुलाया तब भी कहीं जाकर मुश्किल से पकड़ में आया हालत यह रही कि कई बार तो फोन यह बोल उठने की स्थिति में आ जाता कि क्यों बार-बार फोन लगा रहे हो कई बार फोन लगाने के बाद फोन उठाना,फिर आना और आने के बाद भी काम ना हो ना ऐसे जनप्रतिनिधि का वार्ड को क्या फायदा ?
     कोई एक माह पूर्व होटलीॠतुवन के सामने सफाई कर्मचारियों ने क्षेत्र में सफाई कर कचरे की ढेरिया लगाई थी।उसी समय जल निकासी व सफाई की अन्य समस्याओं को लेकर क्षैत्रिय पार्षद को अवगत कराया था पार्षद नरेंद्र बारीया ने दो दिन में सब कचरे के ढेर हटाने की बात कही थी,जब ये नही हटे तो पुन: पार्षद को समस्या से अवगत कराया तब उन्होंने उसे फिर दो-तीन दिन में हटाने का दावा किया। उस बात को 1 महीने से अधिक समय बीत चुका है लेकिन अभी तक वह कचरे के ढेर या उन्हीं की वही पड़ी हुई है बेचारा पार्षद अपनी ही नगरपालिका में अपना छोटा सा काम करवा कर वार्ड वासियों को राहत नहीं दे सका ऐसे में आने वाले चुनाव में ःया स्थिति रहेगी। यही नहीं जब पिछले वर्ष भयावह बारीश में लोगों के घरों में पानी घुस गया था तब भी पार्षद ने किसी की कुशलक्षेम नहीं पूछी, ना ही उनकी समस्याओं को जाना, ना ही उनके निराकरण के प्रयास किए कुल मिलाकर नगर पालिका नौटंकी पालिका साबित हो रही है वार्डों र्में र्सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं पर जहां समस्या है, सफाई की जरूरत है कचरा पड़ा पड़ा सड़ रहा है उसे हटाने की तरफ ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। नगर पालिका की लापरवाही पार्षद की बेचारगी जनता की परेशानियां बढ़ा रही है।
कचरे के ढेर के बारे मेंसफाई कर्मचारियों को बता दिया था लेकिन अभी तक हटा नहीं है तो कल फिर में बताऊंगा और पूरी सफाई करा देगें।
नरेन्द्र बारिया, पार्षद

Chania