Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

सूने रहे पांडाल, नहीं मची 10 दिवसीय गणेशोत्सव की धूम, आज होगी बप्पा की विदाई
मंदसौर जनसारंगी।
 शायद यह पहला अवसर है जब 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मंदसौर में ना तो भगवान श्री गणेश के पांडाल सजे और ना ही उत्सव की धूम रही। इससे पहले कभी अनंत चतुर्दशी की झिलमिलाती,जगमगाती, नयनाभिराम झांकियों का कारवां रुका है। किसी वर्ष बारिश भी आई तो अगले दिन झांकियों का कारवां निकला है लेकिन कोरोना संकट के कारण आज पहली बार झांकियों के साथ रतजगा नहीं होगा गणपति विसर्जन भी लोग अधिकांश अपने घरों पर ही करेंगे। 10 दिनों तक सुने रहे पंडालों के बीच आज गणपति बप्पा की विदाई हो जाएगी लेकिन उसमें भी उत्साह नहीं दिखेगा।
10 दिवसीय गणेश उत्सव का आज आखरी दिन है अनंत चतुर्दशी का पर्व 1 सितंबर सोमवार को  मनाया जाएगा, लेकिन आज हर बार की तरह गणपति बप्पा विसर्जन की धूम नहीं मचेगी बल्कि अधिकांश लोग अपने घरों में ही विधि विधान के साथ विसर्जन करेंगे तथा कई लोग जो घर पर विसर्जन नहीं करेंगे उनके लिए नगरपालिका विसर्जन की व्यवस्थाएं करेगी। लेकिन पूरे दिन कहीं भी विसर्जन के चल समारोह नहीं निकलेंगे और ना ही विसर्जन के लिए ढोल,ढमाकों की गूंज सुनाई देगी। पूरे 10 दिन सूने रहे  पंडालों के साथ ही गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ गणपति बप्पा की आज विदाई हो जाएगी।

कल से शुरू हो जाएगा श्राद्ध पक्ष
मंदसौर जनसारंगी।
अनंत चतुर्दशी के साथ ही आज से श्राद्ध पक्ष भी प्रारंभ हो रहा है 15 दिनों तक श्राद्ध पक्ष रहेगा जिसमें पित्र पूजा का विशेष महत्व होता है एक सितंबर को पहला स्थान पूर्णिमा का होगा तथा 17 सितंबर को सर्व पित्र अमावस्या के श्राद्ध के साथ श्राद्ध पक्ष समाप्त होगा। श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के अगले ही दिन से नवरात्रि प्रारंभ होती है लेकिन इस वर्ष ऐसा नहीं होगा अधिक मास होने के कारण श्राद्ध के अगले ही दिन से अधिक मास प्रारंभ हो जाएगा अधिक मास की समाप्ति के बाद नवरात्रि प्रारंभ होगी।

किस दिन कोन सा श्राद्ध होगा

श्राद्ध पक्ष निर्णय--
*दि. 1-9-2020, मंगल वार, पूर्णिमा का व्रत और  श्राद्ध की पूर्णिमा।
*दि. 2-9-2020, बुधवार, एकम का श्राद्ध।
*दि.3-9-2020, गुरुवार, द्वितीया का श्राद्ध।
*दि.5-9-2020, शनिवार,तृतीया श्राद्ध।
*दि.6-9-2020, रविवार, चतुर्थी श्राद्ध।
*दि.7-9-2020, सोमवार, पंचमी श्राद्ध।
*दि.8-9-2020, मंगलवार, छठ का श्राद्ध।
*दि. 9-9-2020, बुधवार, सप्तमी श्राद्ध।
*दि. 10-9-2020, गुरुवार, अष्टमी श्राद्ध।
*दि. 11-9-2020, शुक्रवार, नवमी श्राद्ध।
*दि.12-9-2020, शनिवार, दशमी श्राद्ध।
*दि.13-9-2020, रविवार, एकादशी श्राद्ध।
*दि.14-9-2020, सोमवार, बारस का श्राद्ध।
*दि.15-9-2020, मंगलवार, तेरस का श्राद्ध।
*दि.16-9-2020, बुधवार, चतुर्दशी श्राद्ध।
*दि.17-9-2020, गुरुवार, सर्व पितृ अमावास्या।
_____________________
प. उमेश जोशी
ज्योतिष एवं कर्मकांडपरिषद, मंदसौर (म.प्र.)
Chania