Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश
मंदसौर जनसारंगी।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनावी रंगत भी परवान चढ़ रही है एक तरफ प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री हरदीप सिंह डंग कोरोना से बचने के तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर रोज आयोजन कर रहे हैं उन्हें किसी का भी भय नहीं है लेकिन बुधवार का दिन मंत्री हरदीप सिंह डंग के लिए ग्राम रतनपुरा में भारी पड़ गया। उप चुनाव की तैयारियों के चलते मंत्री डंग जब जनता के बीच भाषण दे रहे थे इसी दरमियान भीड़ से निकलकर एक कांग्रेस कार्यकर्ता उनके पास आया और मंत्री पर झूठा भाषण देने का आरोप लगाया उसने डंग पर कांग्रेस से गद्दारी का भी आरोप लगाया ।इसी दरमियान मंत्री जी जब घिरे हुए दिखे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी दौड़ लगा कर आए और मंत्री को सिक्योरिटी में लेकर वाहन तक ले गए। विरोध के बीच मंत्री को सभा वही खत्म करनी पड़ी और उल्टे पैर वापस लौट जाना पड़ा।
 बुधवार की दोपहर में जिसने भी ग्राम रतनपुरा में इस नजारे को देखा चौक गया। मंत्री डंग भाषण दे रहे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि 3 साल पहले शहनाई गार्डन में कांग्रेस की सभा में मेरे पास प्रदेश स्तर के नेता बैठे थे मैंने बजरंग बली की जय बोला तो एक भी कांग्रेसी आगे कुछ नहीं बोला, जय कारे नहीं लगाए, कहते हैं हमारे यहां नहीं लगाते। इससे पहले मंत्री डंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने केवल तिजोरी भरने का ही काम किया है इसीलिए किसान सक्षम नहीं हो पाए और आत्महत्या के मामले बढ़े हैं।मंत्री भाषण दे ही रहे थे इसी  दौरान भीड़ में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता कर्मवीर सिंह भाटी मंत्री डंग के नजदीक आए और बोले मंत्री धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं, अगर यह व्यक्ति कांग्रेस से गद्दारी नहीं करता तो अब तक किसानों के 2लाख रु के कर्ज माफ हो चुके होते।मंत्री और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच जुबानी जंग तकरार का रूप लेने लगी तभी मंत्री को घिरा देख वहां मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी दौड़े -दौड़े आए और मंत्री को सिक्योरिटी में उनकी गाड़ी तक लेकर गए। ऐसे में डंग  को सभा बीच में ही छोड़कर वहां से वापस जाना पड़ा।

Chania