Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

बसों के बंद होने से लोग दुपहिया, तीनपहिया से कर रहे सफर, मुख्यमंत्री की घोषणा लेकिन पोर्टल पर नहीं टेक्स खत्म
मन्दसौर जनसारंगी।
प्रदेश में अनलॉक होने के तीन महिने बाद भी यात्री बसें शुरू नहीं हो पाई।जिसके कारण लोग अभी भी जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हो रहे है। कोई दुपहिया वाहन से जा रहा है तो कोई तीन पहियो(ऑटो रिक्शा) से अपना सफर तय कर रहा है। कोई चार गुना किराया देकर जा रहा है तो कोई संसाधनों के अभाव में अपने जरूरी कामों को भी टॉल रहा है। दरअसल प्रदेश के मोटर मालिक अनलॉक अवधी पांच महिने का परिवहन टेक्स माफ करने की मांग पर अड़े है। पहले प्रदेश के परिवहन मंत्री और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टेक्स माफी का आश्वासन दे दिया लेकिन बस ऑपरेटर इसे मानने को तैयार नहीं है। वे टेक्स जीरों करने पर अड़े है इसी के चलते बसों को शुरू नहीं कर रहे और अब धरना प्रदर्शन शुरू कर चूके है।
पिछले पांच महिनों से यात्री बसे पूरी तरह से बंद है। पेट­ोल ओर डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे रहे है। पिछले पांच महिनों में पेट­ोल के दाम 13 रू और डीजल के दामों ें 16 फीसदी की बढोतरी हो चूकी है ऐसे में लोगों को अपने वाहनों से जोखिम भरा सफर तय करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। लोग दुपहिया वाहनों से सफर तय कर रहे है लेकिन उस पर तीन-तीन सवारी तक बिठा कर जा रहे है तो कोई ऑटो रिक्शा से सफर कर रहा है उसमें भी तय सवारियों की संख्या से अधिक बैठ कर जाने को मजबूर है। लेकिन सरकार द्वारा बस ऑपरेटरों की मांग का निराकरण नहीं किया जा रहा है। हालत यह है कि लोगों को करीब 100 किमी की दूरी तय करने के लिये सवा दौ से ढाई सौ रूपऐ खर्च करना पड़ रहे है। अमूमन यात्री बसों में मंदसौर से  राजस्थान के प्रतापगढ का किराया 35 रू लगता है लेकिन ऑटो रिक्शा में 100 रू देकर जाना पड़ रहा है। मंदसौर से नीमच का किराया 50 रू लगता है लेकिन इसके 150 रू देना पड़ रहे है। मंदसौर से इंदौर के दो सौ रूपए किराया लगता है लेकिन इन दिनों 600 रू तक देना पड़ रहे है। ज्यादा किराया देने के बाद भी जान का जोखिम अलग से है लेकिन मजबूरी में लोगों को यह जोखिम भरा सफर भी तय करना पड़ रहा है।
देश में जनता कर्फ्यू 22 मार्च से ही मध्यप्रदेश में यात्री बसों का परिचालन बंद है। 1 जून को अनलॉक होने के बाद 20 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरी क्षमता से यात्री बसों का परिचालन करने की अनुमति दे दी है लेकिन बस ऑपरेटर टेक्स माफी करने की मांग पर अड़े है। प्रदेश में करीब 70 करोड़ से ज्यादा टेक्स सरकार को माफ करना है लेकिन सरकार इसके लिये राजी नहीं हो रहीं है। बस ऑपरेटरों की लगातार मांग पर केवल आश्वासन मिल रहा है। इससे पहले 18 अगस्त को भोपाल में प्रदेश के वित्त मंत्री, सुक्ष्म एवं लघु,मध्यम उघोग मंत्री के साथ ही परिवहन मंत्री ने टेक्स माफ करने का आश्वासन दिया इसके बाद 4 सितंबर को प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने भी अप्रेल से अगस्त तक का टेक्स माफ करने की घोषणा कर दी लेकिन अभी तक आदेश जारी नहीं हो पाऐ। परिवहन विभाग के पोर्टल पर अभी भी बसों को टेक्स बकाया दिख रहा है ऐसे में बस मालिक केवल आश्वासन पर मानने को तैयार नहीं है उनकी मांग है जब तक पोर्टल पर टेक्स माफ नही होगा बसें शुरू नहीं होगी।टेक्स जीरों करने की मांग को लेकर बस मालिकों ने शनिवार को मंदसौर नीजि बस स्टेण्ड पर धरना प्रदर्शन शुरू किया।
आदेश के बाद ही शुरू होगी बसें
लॉक डाउन से अब तक यात्री बसें खड़ी है। शासन से लॉक डाउन अवधी का टेक्स माफ करने की मांग की थी, वित्त मंत्री, परिवहन मंत्री और लघु, मध्यम उघोग मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात की लेकिन आश्वासन मिला। कल मुख्यमंत्री ने भी घोषणा की है लेकिन आश्वासन से हम बसों का संचालन नहीं करेगें। यदि टेक्स जीरों हो गया तो दो-तीन दिन में यात्री बसों का संचालन शुरू कर देगे।
शिखर रातडिया, अध्यक्ष मोटर मालिक संघ
Chania