Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

विशेष ट­ेन आज भोपाल से नीमच तक आऐगी
मंदसौर / पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-भोपाल-नीमच के मध्य परीक्षा के दौरान छात्रों की सुविधा को रखते हुए एक फेरा के स्पेशल ट­ेन का परिचालन किया गया जिसमें सवार कई बच्चें अपने परीक्षा केन्द्रों के लिये रवाना हुए ऐसे में पूरे पांच महिने बाद मंदसौर रेल्वे स्टेशन पर चहल-पहल दिखाई दी।बच्चों को रेल्वे स्टेशन परिसर में प्रवेश देने से पहले उनकी थर्मल स् क्रीनिंग की गई।
विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये मंदसौर से 27 बच्चों को जाना था बच्चों को स्टेशन परिसर में प्रवेश से पहले उनके लगेज सहित बच्चों को सेनेटाईज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों की थर्मल स् क्रीनिंग कर उनका परीक्षण किया। स्वस्थ्य पाऐ जाने पर बच्चों को ट­ेन में सवार होने दिया गया।
 मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि 06 सितम्बर, 2020 को अयोजित की जा रही विभिन्नन प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09301/09302 नीमच-भोपाल-नीमच स्पेशल एक फेरा चलेगी।गाड़ी संख्या 09301 नीमच भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 05सितम्बर शनिवार को नीमच से चलकर  रविवार  सुबह भोपाल पहुंची । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09302 भोपाल नीमच स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 06 सितम्बर 2020 रविवार को भोपाल से रात 8 बजे बजे चलकर संत हिरदाराम नगर (20.20/20.25), सीहोर (21.05/21.10), उज्जैन(23.20/23.40), देवास (00.20/00.25), लक्ष्मीबाई नगर (01.10/01.30), फतेहाबाद (02.00/02.05), रतलाम (03.25/03.35) एवं मंदसौर(05.10/05.15) होते हुए 07 सितम्बर, 2020 सोमवार को 06.15 बजे नीमच पहुँचेगी। इस ट­ेन में एक थर्ड एसी, पंद्रह स्लीपर एवं छ: सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह गाड़ी पूरी तरह रिजर्व रहेगी अर्थात् सामान्य श्रेणी के कोच के लिए भी आरक्षण करवाना अनिवार्य है। सीटीआई चित्तौडगढ़ सी.एल.केथवास ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये मंदसौर से 27 बच्चों को जाना था। इन्हें प्रवेश देने से पहले सेनेटाईज और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।छात्र सुनिता धाकड़ ने बताया कि परीक्षा के लिये जा रहे है। सरकार ने सुविधा दी है बहुत अच्छा लग रहा है।
Chania