Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

मंदसौर जनसारंगी।
जिला अस्पताल में  डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) जिला चिकित्सालय मंदसौर में आईसीयू वार्ड एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन सेंटर की शुरूआत शनिवार से हो गई। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ओर कलेक्टर मनोज पुष्प  ने इस महत्वपूर्ण यूनिट का शुभारम्भ किया।
मंदसौर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रहीं है। एक्टिव मरीजों की संख्या 400 पार हो चूकी है ऐसे में अब मंदसौर में आईसीयू कोविड वार्ड की महती आवश्यकता महसूस की जा रहीं है। हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होते ही जिला अस्पताल में  मेडिकल वार्ड को कोविड-19 के अंतर्गत सुसज्ज्ाित सुव्यवस्थित आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने का काम शुरू कर दिया गया था। लगभग 55 पलंगों का आइसोलेटेड ऑॅटो ऑॅक्सीजन, ऑॅटो सक्शन युक्त वातानुकूलित  इस वार्ड का निर्माण प्रारम्भ कर दिया गया था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार का ेवरिष्ठ विधायक  यशपाल सिंह सिसौदिया तथा कलेक्टर मनोज पुष्प की मौजूदगी में वार्ड को प्रारम्भ किया गया। बताया जाता है कि इस वार्ड के प्रारम्भ होने से अब आक्सीजन की आवश्यकता वाले वाले मरीजों को भी तत्काल मंदसौर से महानगरों में रैफर नहीं किया जायेगा बल्कि उन्हें मंदसौर में ही समुचित उपचार मिल जाऐगा।
इस अवसर पर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि मंदसौर जिले के लिए बहुत ही अच्छी उपलब्धि है। पुराने मेडिकल वार्ड को तैयार कर नया आईसीयू वार्ड को 12 बेड एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन के लिए तैयार किए गए हैं। इसमें हृदय रोग एवं गंभीर मरीजों को भर्ती किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा।
350 बेड सेंट­ल आक्सीजन और15 दिन में तैयार हो जाएगा
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि इस वार्ड का शुभारंभ किया गया है, कल से इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय में 150 तथा जीएनएमटीसी में 200 बेड सेंट­ल ऑॅक्सीजन तैयार किए जा रहे हैं, जो 15 दिन में पूर्ण किए जाएंगे। जिले में अक्टूबर तक प्राइवेट एवं शासकीय दोनों तरह के 500 बेड तैयार किए जाएंगे। वर्तमान में 18 बेड आइसोलेशन में, 24 बेड फीमेल मेडिकल वार्ड में तथा 12 स्पेशल आईसीयू एवं सेंट­ल ऑॅक्सीजन के बेड है जिनका आज शुभारंभ किया गया है तथा 150 बेड की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिन्हें शीघ्र ही सेंट­ल ऑॅक्सीजन के साथ प्रारम्भ किया जाएगा।
Chania