Friday, April 19th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

नसेडी के पौधे लगाकर जताया विरोध, सड़क बनाने की मांग की
मंदसौर जनसारंगी।
शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट­ीय राजमार्ग पर कृषि उपज मंडी से लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप तक की पूरी सड़क खराब हो चूकी है। कई बार इस पर पेचवर्क भी किया गया लेकिन फिर भी चंद किलोमीटर की इस सड़क पर सैकडों गड्डे हैं। विधायक यशपालसिंह सिसोदिया   लगातार इस सड़क को बनाने की कोशिश भोपाल में कर रहे है, उनके पत्र पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विशेष टीप लगाकर विभाग को भेजी लेकिन फिर भी अभी तक सड़क नहीं बनी। ऐसे में आज मंदसौर शहर के मध्य की इस महत्वपूर्ण सड़क के लिये कांग्रेस भी सड़क पर उतर आई और इस सड़क पर ही बैठ कर नारेबाजी करते हुए सड़क निर्माण किये जाने की मांग की इस दौरान उन्होंने बेशर्म के पौधे भी सड़क के किनारे लगाए।
बारिश के दिनों में बेदम हुई शहर की सडक़े हकीकत का आईना दिखा रही है। मुख्यमंत्री भले ही मालवा को लंदन बनाने का दावा करे या प्रदेश की सडक़ो को अमेरिका से भी अच्छा बताए  पर गङ्ढों में तब्दील हो चुकी सडक़े और उखड़ते डामर के साथ छलनी हो चुकी सडक़े आम लोगों के लिए हर दिन की मुसीबत का कारण  बनी हुई है। सडक़ो से गुजरने वाले वाहन चालको के साथ राहगीरों के लिए यह गङ्ढें खतरनाक बन चुके है। शहर में हर तरफ सडक़ो की सूरत एक जैसी हो चुकी है। बेहतर सडक़ के दावें शहर की सडक़ो को देख हवा हो रहे है। गड्डों से निकलती धूल भी परेशानी का कारण बन रही है। हम यहां बात कर रहे हैं कृषि उपज मंडीसे लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप चौराहा तक की सडक़ की। शहर से होकर गुजरने वाले इस राजमार्ग पर गङ्ढे नहीं, बल्कि गङ्ढों में राजमार्ग है। रोजाना इस रास्ते का उपयोग करने वाले लोगों के वाहन एक दो माह में ही सर्विसिंग मांग रहे हैं। ऐसे में ऑॅटो गैरेज पर वाहन को ले जाना मजबूरी बन गया है। पूर्व में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया खुद इस जर्जर सडक़ की मरम्मत को लेकर लोगों के साथ आंदोलन कर चुके हैं। इसके बाद सरकार बदल गई, लेकिन सडक़ की हालत नहीं बदली, उन्होंने भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह चौहान से भी इस सड़क को बनाने की मांग की, मुख्यमंत्री ने उनके पत्र पर विशेष टीप लिखकर विभाग को भेजी, विभाग ने कार्यवाहीं भी शुरू की लेकिन सड़क नहीं बन पाई इसके बाद बितों दिनों एक बार फिर विधायक श्री सिसोदिया ने मुख्यमंत्री को इस सड़क निर्माण का संज्ञान दिलाया ओर तत्काल निर्माण की मांग की।  लेकिन अभी भी सड़क निर्माण के आदेश नहीं हो पाए है। इसको लेकर आज कांग्रेस ने भी विरोध दर्ज कराया और मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता विरोध जताने के लिये मंदसौर पहुंचे और तत्काल इस सड़क का निर्माण किये जाने की मांग की । इस अवसर पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अजहर हयात मेव, अनिल बोराना, मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल, मल्हारगढ़  ब्लाक कांग्रेस कार्यकारी  अध्यक्ष  तुलसीराम पाटीदार,कांग्रेस नेता अजित कुमठ, नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष,बाबू भाई मेवाती, मल्हारगढ अध्यक्ष विजेश मालेचा,  ब्लाक उपाध्यक्ष पप्पू भाई गुर्जर,  जिला सेवादल अध्यक्ष  अजीत सिंह सक्कतावत  मुलासिया, दिनेश गुर्जर, विधानसभा आईटीसेल अध्यक्ष लोकेश धाकड़ आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र में मंत्री, सासंद, विधायक सभी भाजपा के है वह भी कई बार इस सड़क से निकलते है पर उन्हें गङ्ढे दिखाई नही देते है,भाजपा का विकास अगर देखना है तो यह सडक काफी है, भाजपा सिर्फ विकास की बात करती है,जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अजहर हयात मेव ने कहा कि कांग्रेस शासन काल मे इस सड़क का कार्य हुवा था आज भाजपा सरकार जो मिट्टी के ढेर पर खड़ी है वह सड़क के गड्डो में मिट्टी भरकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है जनसमस्याओं से इस सरकार का कोई सरोकार नही रह गया है। मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि पिपलीया,नारायणगढ़ मल्हारगढ सहित क्षेत्र के किसान, व्यापारी के साथ ही आमजन रोजमर्रा के काम से मन्दसौर आते जाते है, ऐसे में  गुराड़िया नाके से लेकर महाराणा प्रताप चोराहे तक सड़क में बड़े बड़े गङ्ढे होगये है इससे जहा वाहनों में नुकसान होरहा है वही शरीर को भी नुकसान होरहा है पन्द्रह दिनों में अगर इस सड़क को नही सुधारा गया तो कांग्रेसजन उग्र आंदोलन करेगी।
पूरी सड़क गड्डों से पटी पडी है
कृषि उपज मंडी से लेकर पुलिस लाईन पेट­ोल पंप चौराहा तक मुख्य मार्ग पर दोनों और अनेक जगह गङ्ढें है। कही विकराल तो कही छोटे तो कुछ जगहों पर सडक़ के ऊपरी सतह से डामर की परत ही उखड़ चुकी है। 6 किमी तक इस सडक़ पर देखेगें  तो 100 से ज्यादा जगहों पर गङ्ढें हो चुके है। जो बड़े होने के साथ हादसो का कारण बन सकते है। इसके अलावा करीब सवा सौ से ज्यादा जगहों पर छोटे गङ्ढें है। तो करीब एक दर्जन जगह ऐसी है जहां सडक़ की ऊ परी परत से डामर उखड़ रहा है। गङ्ढों से भरी और जर्जर सडक़ हर जगह आम लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है।


Chania