Friday, March 29th, 2024 Login Here
पुलिस रिमांड में हिस्ट्रीशीटरों ने लूट समेत आजाद ग्रुप के 70 बदमाशों के उगले राज अष्टमुर्ति की पूजा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने शुरू किया चुनावी अभियान अवैध हथियारों के जखीरे के साथ बिना चीरा लगा 121 किलो डोडा बरामद घर में सोई अकेली वृद्ध महिला का गला रेतकर हत्या के बाद 8 किलो अफीम लूट ले गए बदमाश ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त

जनसारंगी न्यूज
मंदसौर । सोमवार को गरोठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और मंदसौर के दो न्यायाधीश सहित 46 नऐ पॉजीटिव मरीज मिले है। जिसके बाद मंदसौर में448 एक्टिव मरीज तथा कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1386 हो गई है । मंदसौर में लगातार कोरोना के का मामलें  बढ  रहे है दुसरी तरफ सरकार सब कुछ अनलॉक कर चुकी है । ऐसे में व्यापारी भी स्वेच्छिक लॉकडाउन के लिए आगे आ रहे है । सराफा व्यापारी एसोसिएशन ने 7 दिन के लॉकडाउन को लेकर चर्चा की है ।
सोमवार को मंदसौर जिला लेब से एक, तथा एंटीजन टेस्ट में 27 और रतलाम लेब से 18 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसमें गरोठ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पॉजिटिव पाए गए है तथा मंदसौर न्यायालय के न्यायाधीश दम्पत्ति भी कोरोना पॉजिटिव है । इसके साथ ही  नयापुरा मंदसौर में 70 साल की महिला, सुपडा मल्हारगढ़ में 45 साल का पुरूष, रूनिजा माखन में 70 साल का पुरूष, टकरावत में 28 साल का पुरूष, 62 साल का पुरूष, बर्डिया बरखेडा मे 60 साल का पुरूष, कयामपुर में 65 साल का महिला, पारख कॉलोनी मंदसौर में 41 साल की महिला, 50 साल का पुरूष, अंबा पैलेस मंदसौर में 26 साल का पुरूष, 24 साल का पुरूष, पोरवाल भवन नई आबादी मंदसौर में 23 साल का पुरूष, धामनिया दीवान शामगढ़ में 25 साल का पुरूष, शामगढ में 23 साल का पुरूष, शामगढ़ में 78 साल का पुरूष, 72 साल की महिला, मेलखेडा में 52 साल का पुरूष, भानपुरा में 47 साल का पुरूष, भैसोदा मंडी में 50 साल की महिला की रिर्पोट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंदसौर में अब तक 22 हजार 779 के लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें से 20 हजार 895 नेगेटिव है तथा 924 लोग अपने घर जा चुके है।  
मनासा विधायक
भी पॉजिटिव, इंदौर उपचार के लिए भर्ती
नीमच । नीमच में भी कोरोना लगातार बेकाबू होता जा रहा है । मनासा विधायक माधव मारू भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद वह इंदौर के अपोलो अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती है वह पुरी तरह से स्वस्थ है । विधायक मारू ने पॉजिटिव आने के बाद सभी से अपील की है कि इन दिनों जो भी व्यक्ति उनके सम्पर्क में आया है वह अपनी कोरोना जांच कराऐ । गौरतलब है कि पूर्व में नीमच जिलें से जावद विधायक और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे उपचार के बाद वह पुरी तरह से स्वस्थ है ।

Chania