Thursday, April 25th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

महंगी बाईक पर जा रहे शराबी को पकड़ा, कईयों पर हुई चालानी कार्रवाहीं
मंदसौर जनसारंगी।
 लंबे समय से सडक़ों पर तेज बाइक चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहीं कारण है कि सडक़ों पर बाइक से रेस लगाने वाले या नाबालिग वाहन चालकों के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। हालांकि अब यातायात पुलिस ने मुहिम शुरु की है। जिसमें तेज गति से वाहन चलाने वाले युवाओं और नाबालिगों पर लगाम कसी जाएगी। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी अब खैर नहीं। शुरुआत में यह अभियान एक सप्ताह के लिए शुरु किया गया है। कल से शुरु हुए अभियान में  शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने पौने दो लाख की बाइक पर शराब पीकर जा रहे एक रईसजादे को भी पकड़ा। जिसकी बाइक जब्त की गई है। इसके अलावा दो दर्जन पर चालानी कार्रवाई भी की है।
शहर में युवा और नाबालिगों के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कारण कई सडक़ हादसे हो चुके हैं। विशेषकर रात के समय कुछ चुनींदा जगहों पर बाइक सवारों का आतंक खासा तंग कर रहा है। आम आदमी और राहगिरों के लिए यह परेशानी का सबब बन रहा है। अब इसको लेकर यातायात पुलिस ने एक अभियान शुरु किया है। गुरुवार से शुरु हुए अभियान में पुलिस ने स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड और बीपीएल चौराहा पर चेकिंग पाइंट बनाए। यहां पर तेज गति से वाहन चलाने वालों और नाबालिगों बाइक सवारों को रोककर पूछताछ की गई। पुलिस ने कुल 85 वारहनों को रोककर जांच पड़ताल की।  जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 पर कार्रवाई की गई। जिन पर चालानी कार्रवाई करते हुए 8250 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।  यातायात पुलिस ने प्रभारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण शराब पीकर पौने दो लाख की सुजूकी कंपनी की बाइक को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें वाहन चालक शराब पीया हुआ निकला। शैलेंद्रसिंह ने बताया कि इस मामले में बाइक को जब्त किया गया है। वाहन चालक की जांच की गई। जिसमें एल्कोहल की मात्रा 108 एमजी निकली। जबकि तीस एमजी से ज्यादा एल्कोहल मात्रा निकलने पर कार्रवाई की जाती है। बाइक सवार पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Chania