Wednesday, April 17th, 2024 Login Here
सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी लॉज में ठहरे व्यापारी को चमकाकर पुलिस ने की अवैध वसूली, कप्तान ने किया आरक्षक को लाइन हाजिर अफीम किसानों के लिए सीपीएस पद्धती को समाप्त करेंगे दिनभर बादल छाऐ, शाम को हल्की बारिश शादी के लिए दबाव डालने पर सैनिक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर की हत्या नीमच में क्रिकेट का आनलाइन सट्टा उतारते 8 बुकी गिरफ्तार, 21 को किया नामजद

पॉजीटिव आंकडा 1521 पर पहुंचा,445 एक्टिव केस
मंदसौर जनसारंगी।

शुक्रवार को मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया भी कोरोना पॉजीटिव पाए गये।उनके सहित 25 और पॉजीटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही मंदसौर में एक्टिव केस 445 हो गये है तथा पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1521 हो गई है।
21 सितम्बर को एक दिवसीय विधानसभा का  सत्र है जिसमें सम्मिलित होने के लिये कोविड टेस्ट कराया जाना था, रिर्पोट नेगेटिव होने पर ही विधानसभा में सम्मिलित हो सकते है इसी के चलते विधायक श्री सिसोदिया ने शुक्रवार को अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमें वे पॉजीटिव पाएं गये हैं इस आश्य की जानकारी उन्होंने स्वयं सौश्यल मीडिया के माध्यम से देते हुए पिछले दो-तीन दिनों में उनके सम्पर्क में आए व्यक्तियों से अपील की है कि वे स्वयं को होम आईसोलेट कर ले और किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए।उधर शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट में विधायक श्री सिसोदिया सहित 16, ट्रू नॉट लेब मंदसौर में 2 तथा रतलाम लेब से 7 पॉजीटिव की रिर्पोट आई। जिसमें कुंतलखेड़ी में 35साल का पुरूष, खाती मोहल्ला कयामपुर में39 साल का पुरूष, जलोदिया में 48 साल का पुरूष, धारियाखेड़ी में 40 साल का पुरूष, गोल चौराहा मंदसौर 65 साल की महिला, गांधीसागर क्रमांक तीन में 65 साल की महिला, नीमच के परासली में 42 साल का पुरूष,  यश नगर मंदसौर में 70 साल का पुरूष, नीमच 65 साल की महिला, किटीयानी मंदसौर में 70 साल का पुरूष, अग्रसेन नगर मंदसौर 42 साल का पुरूष, पारख कॉलोनी मंदसौर में 68 साल का पुरूष, सीतामऊ में 32 साल का पुरूष, 26 साल का पुरूष, 40 साल का पुरूष, हिंगोरिया बड़ा में 36 साल की महिला, किटीयानी मंदसौर में 74 साल का पुरूष, सीतामऊ में 41 साल का पुरूष, 62 साल का पुरूष, बोरखेड़ी में 25 साल की महिला, बोरखेड़ी में 30 साल का पुरूष, नवकार गोल्ड मंदसौर में 54 साल का पुरूष,नवकार गोल्ड में 45 साल की महिला, पिपलियामंडी में 45 साल का पुरूष पॉजीटिव है।
Chania