Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

खातों में नहीं आई फसल बीमा की रकम, किसान परेशान
डिगांवमाली जनसारंगी इब्राहिम अजमेरी
फसल बीमा की प्रीमियम देने के बाद भी किसानों को बीमा राशि के लिये परेशान होना पड़ता है। हर साल किसान लाखों रूपए की प्रीमियम चुकाते है बावजूद इसके उन्हें समय स ेबीमा की राशि नहीं मिलती है । इस साल भी शासन ने बीमा राशी 18 सितम्बर को देने का ऐलान कर दिया जिससे खुश होकर किसान बैंक पहुंच गये लेकिन वहां से मायूस होकर वापस लोटे। बैंक जाकर पता लगा कि 19 सितम्बर को भी किसानों के खाते में तो अभी तक बीमा राशि पहुंची ही नहीं है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीयन कराने के बाद नुकसानी होने पर बीमा ःलेम की राशि लेने के लिए किसानों को परेशान होना पड़ता हैं । ज़बकी ऋणी किसानों की राशि सीधे उनके लोन खाते से कट जाती है तथा अऋणी किसान स्वेच्छा से बीमा करवाते हैं जिले की कमर्शियल और सहकारी बैंकों के माध्यम से हर बीमा कंपनी को लाखों रूपएें का प्रीमियम किसान जमा करवाते है जो इस बार भी किसानों द्वारा करवाई गई। प्रकृति की मार के कारण इस साल भी अधिकांश किसानों की फसले पूरी तरह से बर्बाद हो गई जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किसानों को फसल बीमा की राशि देने का ऐलान किया, नुकसानी के हिसाब से प्रत्येक किसान को ःलेम की राशि मिलना थी। योजना का मुख्यमंत्री ने श्रीगणेश भी समारोह पूर्वक 18 सितम्बर को कर दिया जिसके बाद फसल की बर्बादी से परेशान किसान खुश हो गये कि उन्हें बीमा राशि मिलेगी जिससे वे घर की जरूरत का सामान खरीद लेगें और छोटा-मोटा कर्जा भी उतार देगें ।ग्राम डिगांव माली में किसान खुश होकर 19 सितम्बर को बैंक पहुंचे लेकिन वहां से मायुस होकर लोटे। बैंक जाकर पता लगा कि अभी फसल बीमा की राशि तो खातों में आई ही नहीं। हालांकि बैंक वालों का कहना था कि दो-तीन दिन में राशि आ जाएगी लेकिन इससे किसानों की परेशानी और बड़ गई है। ःयोंकि पहले से ही कोरोना संकट की मार झेल रहे किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई जिसके कारण उन्हें दोहरी आर्थिक मार झेलना पड़ रहीं है। अब उन्हें फसल बीमा राशि से ही उम्मीद है ताकी उनका परिवार चल सके।
इनका कहना
अभी फसल बीमा की राशि आने में लगभग 2 दिन का समय और लगेगा। सोमवार तक राशि किसानों के खाते में पहुंच जाएगी अभी जो भी किसान हमारे पास आए हैं उन्हें दो दिन बाद आने के लिये कहा है।
सुनिल खडकोदकर
प्रबंधक जिला सहकारी बैंक डिगांवमाली
मोबाईल पर फसल बीमा राशि में नाम देखकर बैंक पहुंचे थे इस उम्मीद से कि आज पैसे मिल जाएगें लेकिन यहां आकर पता लगा कि राशि तो खातों में आई ही नहीं है। अब इंतजार के सिवाय ओर कोई रास्ता भी नहीं हैं।
नूर मोहम्मद अजमेरी, किसान
फसल नुकसानी के कारण अब बीमा राशि से उम्मीद है ताकी घर चला सके लेकिन बैंक वाले दो दिन बाद आने का कह रहे है।
 देवीलाल धनगर, किसान
पैसे की बहुत आवश्यकता है ःयोंकि पहले से ही कोराना का संकट है जिसमें आर्थिक हालात खराब है अब फसल भी बर्बाद हो गई है। यदि फसल बीमा राशि मिलेगी तो वह बहुत काम आऐगी लेकिन बैंक आकर पता लगा की राशि तो आई ही नहीं है।
मुबारिक अजमेरी, किसान
18 सितम्बर को खाते में फसल बीमा की राशि आने वाली थी लेकिन 19 सितम्बर तक राशि आई ही नहीं है। बैक वाले दो-तीन दिन बाद राशि आने का कह रहे है। यदि राशि समय से मिल जाऐगी तो राहत हो जाएगी।
 फकीरचंद बारेठ किसान
Chania