Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

दो सरकारी एवं एक प्राइवेट संस्थान से किया जा रहा कोरोना का उपचार, घर पर भी हो सकते है आईसोलेट
मंदसौर जनसारंगी।

मंदसौर में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। एःटिव मरीजों की संख्या साढ़े 4सौ हो चूकी है। हर रोज करीब दो दर्जन से ज्यादा पॉजीटिव मरीज आ रहे है। कोरोना फैल रहा है लेकिन उपचार भी सुगम हो रहा है। अब यदि कोई व्यक्ति किसी कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया  हो या उसे सर्दी-खाँसी, बुखार है तो वे  फीवर ःलीनिक पर जाकर अपनी जॉच करवाए, जॉच के परिणाम आपको 30 मिनट में रिपोर्ट पॉजीटीव, नेगेटिव प्राप्त हो जायेगी। मंदसौर जिला अस्पताल सहित पूरे जिले में 17 जगहों पर फीवर ःलिनिक संचालित हो रहे है।
मंदसौर में सीटी स्कैन में लगातार मची लूट को लेकर आज कलेःटर मनोज पुष्प ने भी संज्ञान लिया और कहा कि सर्दी,खांसी या बुखार है तो व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है  बल्कि सीधे शासन द्वारा संचालित फीवर ःलिनिक पर जाकर अपना परीक्षण कराना है वहां से समुचित मार्गदर्शन मिलेगा यदि आवश्यकता होगी तो तत्काल कोविड टेस्टकिया जाएगा और उसकी रिर्पोट भी 30 मिनिट में ही प्राप्त हो जाएगी। कोविड पॉजीटिव आने के बाद भी शासन द्वारा समुचित उपचार की व्यवस्था है। जिले में 2 सरकारी संस्थानों  जीएनएमटीसी सेंटर रेवास देवड़ा रोड मंदसौर एवं दूसरा जिला अस्पताल मंदसौर में कोरोना का उपचार किया जा रहा है। वहीं प्राइवेट सेंटर के अंतर्गत कोरोना हेल्थ केयर सेंटर ऋतुवन होटल में उपचार किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति को तकलीफ नहीं है तो वह अपने घर पर भी आईसोलेट हो सकता है।
यहां है फीवर ःलिनिक
सर्दी, खांसी और बुखार के उपचार के लिये जिले में 17 फिवर ःलीनिक की स्थापना की गई है, जहां पर आकर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के लक्षण आने पर जांच के लिए सैंपल दे सकता है। 17 फीवर ःलीनिक के अंतर्गत जिला अस्पताल मंदसौर, भावागढ़, धुंधडका, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, नाहरगढ़, कयामपुर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा, संधारा, गांधीसागर, संजीत, नारायणगढ़ एवं अमलावद मे फीवर ःलीनिक प्रारंभ किए गए हैं।
घर पर आईसोलेशन में वीडियों कॉल से डाःटर करेंगें सम्पर्क
कलेःटर मनोज पुष्प ने बताया कि व्यक्ति पॉजीटीव आता है तो कोविड -19 की नवीन गाईडलाईन के अनुसार यदि घर पर पृथक से एक हवादार कमरा, लेटबाथ उपलब्ध है तो व्यक्ति को होम आईसोलेशन किया जावेगा मरीज को पल्स आःसीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर की  स्वयं व्यवस्था करनी होगी। होम आईसोलेट मरीज को दिन में दो बार अपने टेम्परेचर एवं ऑॅःसीजन सेचुरेशन देना होगा। चिकित्सक द्वारा वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज से संपर्क किया जाएगा। मरीज को लक्षण आने पर जिला चिकित्सालय के कोविड- 19 आईसोलेशन वार्ड, आईसीयू में या जीएनएमटीसी में शिफ्ट किया जा सकेगा। मरीज के गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम रैफर किया जा सकेगा। यदि व्यक्ति जिसकी उम्र 60 से अधिक है या पुरानी गंभीर बीमारी है को कोविड संस्था में शिफ्ट किया जा सकेगा।
यह कंट्रोल रूम का नंबर
कोरोना कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबर 7422-1075 है।  मरीज की तबीयत सिरीयस होने पर जिला अस्पताल में आई.सी.यू बेड उपलब्ध है तथा यदि जरूरत पडने पर मेडिकल कालेज रतलाम रैफर किया जायेगा। इसलिये जैसे ही लक्षण प्रतित हो तत्काल फीवर ःलिनिक मे आये और अपनी स्कीनिंग करवाये।

विधायक की दूसरी रिर्पोट की पॉजीटिव, 25 नए  मरीज मिले

विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के एंटीजन टेस्ट में पॉजीटिव पाऐ जाने के बाद आज ट्रू-नॉट में भी जांच कराई गई वहां से भी रिर्पोट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट में 25 नएं पॉजीटिव मरीज मिले है । अब मंदसौर में 447 और कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1545 हो चूकी है।
शनिवार को आई कोरोना जांच रिर्पोट में नई आबादी मंदसौर में 46 साल की महिला,यश नगर मंदसौर में 69 साल का पुरूष, गोविन्द कॉलोनी गरोठ में 52 साल का पुरूष, भानपुरा में 38 साल का पुरूष, गुराडिया दीदा में 30 साल की महिला, गोल चौराहा मंदसौर में 42 साल की महिला, गोल चौराहा मंदसौर में 30 साल की महिला, बैंक कॉलोनी मंदसौर में 60 साल का पुरूष, हनुमान मंदिर के पास शामगढ़ में 20 साल की महिला, पिपलियामंडी में 57 साल का पुरूष, पारख कॉलोनी मंदसौर में 24 साल का पुरूष, अभिनंदन नगर मंदसौर में 38 साल का पुरूष, कालाखेत मंदसौर में 52 साल का पुरूष, रामटेकरी मंदसौर ें 51 साल का पुरूष, थडा में 23 साल का पुरूष, गांधी सागर में 40 साल की महिला, गांधीसागर में 38 साल का पुरूष, रामटेकरी मंदसौर में 57 साल की महिला, किटियानी मंदसौर में 35 साल की महिला, किटियानी मंदसौर में 9 साल का बच्चा, शामगढ़ में 45 साल की महिला, प्रतापग़ढ में 56 साल का पुरूष, मल्हारगढ़ में 80साल का पुरूष, श्री अर्पाटमेंट मंदसौर 52 साल की महिला पॉजीटिव है।
Chania