Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

हरदीप के गढ़ से मुख्यमंत्री ने सुवासरा सहित जिले के लिये किया साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओंऐलान
सीतामऊ  जनसारंगी।  प्रमोद कुमार मोड़

कोरोना महामारी के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है लेकिन हम आश्वस्त करते हैं कि  प्रदेश में कोई भी जरूरी कार्य रुकने नहीं दिए जाएंगे साथ ही अर्थव्यवस्था पटरी पर आते हैं फिर से  कन्यादान, लाडली लक्ष्मी, संबल, प्रतिभावानो को प्रोत्साहन सहित तमाम जन हितेषी योजनाएं होना शुरू कर दी जाएगी। आगामी 3 वर्षों के अंदर पूरे जिले को शुध्द पानी प्रदान किया जाएगा। हर घर में नल से पानी पहुंचेगा। इस योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके साथ ही आगामी 3 साल के अंदर किसी भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहेगा। सभी गरीबों के मकान पक्के बना दिए जाएंगे। रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार एवं दवाई में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना काल के पश्चात मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को भी शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए आपका साथ आवश्यक है। क्योंकि में अभी ट­ेम्परेरी मुख्यमंत्री हूं परमानेंट तो हरदीप सिंह डंग को विजय बनाकर  आप  (जनता) ही बना सकते हैं।
    यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री चौहान ने कहा कि मैं जनता के बीच में रहने वाला सेवक हूं सरकार चलाने के लिए जनता के बीच में रहकर जन भावना के अनुरूप कार्य करना पड़ता है साथ ही उनके दुख सुख में भी सहभागी बनना पड़ता है आप ने किसानों को आश्वस्त किया है कि विषम हालातों में घबराए नहीं सरकार पूरी तरह आपके साथ खड़ी है आर्थिक परेशानियों के बावजूद हमने संकल्प लिया है कि किसानों को हर तरह से राहत प्रदान की जाए।   फसल बीमा की राशि जमा करवाई  उसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो चुका है।
कांग्रेस ने बल्लभ भवन को बना दिया था दलालों का अड्डा-

 श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कमलनाथ सरकार पर जमकर कटाक्ष किए तथा उन्होंने कहा कि कमलनाथ  ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया हमारी योजनाओं को बंद कर करोड़ों रुपए डकार लिए, कर्ज माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया, उन्हें झूठे प्रमाण पत्र देकर राशि जमा नहीं कराई। आज वह किसान ओवरडयू के शिकार बने हुए हैं ।बेरोजगारों के साथ भी धोखा किया है कमलनाथ एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर सरकार चलाते रहे एवं प्रदेश को लूटने की साजिश को अंजाम देते रहे श्री चौहान ने कहा कि सरकार चलाने के फर्क पर  आम मतदाता आत्म चिंतन करें।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार से सरकार चिंतित-

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है उससे सरकार चिंतित है एवं हर रोज स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु समीक्षा की जा कर प्राथमिकता के आधार पर साधन जुटाए जा रहे हैं आपने जन समुदाय के आग्रह किया है कि इस महामारी के दौर में सावधानी बरतें एवं शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें इस महामारी से घबराएं नहीं परंतु सावधानी बरतना आवश्यक है।
घर-घर में शुध्द पेयजल आपूर्ति-
.
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्यामपुर सीतामऊ सिंचाई योजना तथा हैदरा करनाली डैम की स्वीकृति की घोषणा करते हुए प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों व अन्य संगठन को आश्वस्त किया है कि सरकार आपके साथ खड़ी है आपकी समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा आपने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गरीब वर्ग को अनाज मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना को और गति प्रदान की जाएगी सरकार कई जन हितेषी योजना बना रही हैं उसमें हर घर में नलों के माध्यम से शुध्द पेयजल आपूर्ति योजना भी शामिल है।
हर बार मिला मान सम्मान एवं सौगातें- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें शिवराज सिंह चौहान ने हर बार मान सम्मान दिया तथा करोड़ों की योजनाओं की सौगाते प्रदान की जबकि कमलनाथ ने 15 सेकंड का समय भी नहीं दिया जिससे क्षेत्र की हो रही उपेक्षा से दुखी होकर इस्तीफा देने पर बाध्य होना पड़ा । भाजपा में जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ताओं की भी सुनी जाती है जबकि कांग्रेसमें कोई सुनने वाला नहीं है इस फर्क को आम मतदाताओं को भी समझना होगा ।जनतां मंथन करके ही उप चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने निर्धारित समय से सिर्फ 15 मिनट विलंब से यहां आए हेलीपैड पर हरदीप सिंह डंग सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया ।श्री चौहान विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन कर मंच पर आए। आपने कन्या पूजन की रस्म निर्वाह कर महिला सशक्तिकरण स्व सहायता समूह के प्रमाण पत्र बांटे,लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र बांटे। श्री चौहान ने 245 करोड रुपए के 50 विकास कार्यों  का लोकापर्ण एवं 106 करोड़ के प्रस्तावित 29 विकास कार्यों का  शिलान्यास भी किया। सौरभ डबकरा ने शंखनाद  योजना का शंख बजा का स्वागत किया।
  इससे पूर्व सभा को पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष किशोर जैन बापू ,अनिल पांडे , मदनलाल राठौर ,रघुनाथ सिंह काचरिया ,चंदर सिंह सिसोदिया ,विक्रम सिंह महुआ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।स्वागत उद्बोधन जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने दिया। समारोह में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक दिलीप सिंह परिहार, देवीलाल धाकड़, पूर्व मंत्री कैलाश चावला ,पूर्व मंत्री अध्यक्ष बंशी लाल गुर्जर,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।संचालन मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल व आभार ओम प्रकाश परमार ने किया।

351 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1399.55 लाख की लागत से निर्मित होने वाले खेत तालाब का भूमिपूजन व 517.17 ,लाख से निर्मित सेमली काकड़ तालाब का लोकार्पण किया गया। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 606 लाख की लागत से निर्मित ,होने वाले हरचंडी तालाब का भूमि पूजन एवं 468. 94 लाख की लागत से निर्मित चांगली सॉलिड वियर का लोकार्पण किया गया।
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 249.96 लाख की लागत से अवना हरनीखेड़ा तालाब का भूमि पूजन एवं 294.06 लाख की लागत से निर्मित होने वाले इशाकपुर सॉलिड वियर का लोकार्पण किया गया। यह सभी कार्य जल संसाधन विभाग के माध्यम से पूर्ण किए जाएंगे। इसी तरह से सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 103.42 लाख की लागत से चिकला में निर्मित होने वाले निर्माण कार्य का एवं 71.39 लाख की लागत से निर्मित होने वाले बोरखेड़ा जागीर में निर्मित होने वाले कार्यों र्का भूमिपूजन किया गया। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 1337.70 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जिले के 39 ग्रामों की प्रथक - प्रथक स्ट­ोफिटिंग वाली स्वीकृत योजना का भूमि पूजन किया गया। यह सभी कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से किए जाएंगे। इसी तरह से मन्दसौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा किए जा रहे कार्य के तहत 29.73 करोड़ से  निर्मित होने वाले दलोदा, आःया, निंबोद, नांदवेल से भाववगढ़ मार्ग एवं 2.68 करोड से निर्मित होने वाले 3 पुल का भूमिपूजन  सहित 19.38 करोड़ से निर्मित हो चुके मंदसौर रतलाम रोड से गरोडा मार्ग का लोकार्पण किया गया। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30.64 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मंदसौर संजीत मार्ग से बूढ़ा झारड़ा मल्हारगढ़ मार्ग एवं 56 लाख रुपए से निर्मित होने वाले एक पुल का भूमि पूजन किया। साथ ही 9.50 करोड़ की लागत से निर्मित होने हो चुके बिल्लोद बड़ा हिंगोरिया गर्नई मार्ग एवं 1.58 करोड़ की लागत से निर्मित 3 पुल का लोकार्पण किया। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30.05 करोड़ की लागत से सीतामऊ से मोतीपुरा रुपणी मार्ग, 2.57 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले आनंदधाम से गैलाना मार्ग, 2.29 करोड़ की लागत से निर्मित लदुना जावरा रोड से करनखेड़ी मार्ग व 1.71 करोड़ की लागत से निर्मित 2 पुल का भूमि पूजन किया। इसी तरह से 13.15 करोड से निर्मित हो चुके वसई से मेल खेड़ा मार्ग, 11.81 करोड़ से निर्मित हो चुके सीतामऊ कयामपुर रुपनी मार्ग, 83 लाख से निर्मित बसई कुरावन रोड से धनडी मार्ग पर 1 पुल, 59 करोड़ से निर्मित एक पुल एवं 96 लाख से निर्मित दो पुल का लोकार्पण किया। गरोठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 14.24 करोड़ से निर्मित भानपुरा झालावाड रोड से भीमपुरा मार्ग, 25.79 करोड से निर्मित ढाबला मोहन खड़ावदा से मेलखेड़ा मार्ग एवं 2.72 करोड़ से निर्मित दो पुल, 2.29 करोड़ से निर्मित दो पुल का भूमि पूजन किया गया। 83 लाख से निर्मित गरोठ भानपुरा रोड से कुट्टलखेड़ी मार्ग का लोकार्पण किया गया। यह सभी कार्य मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के माध्यम से पूरे किए जाएंगे। इसके साथ ही सुवासरा, गरोठ विधानसभा क्षेत्र में 33.73 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बोरखेड़ी से लघु पिपलिया मार्ग, गोकुलपुरा मार्ग से खजूरीनाग फंटा, पतलासी कला से लावरी मार्ग, गुराडिया  माता से गरोठ वाया दसोरिया मार्ग, चौमहला मार्ग से खेता खेड़ी मार्ग, घसोई सेमली मार्ग से लकवा हनुमानजी मार्ग, बागरी खेड़ा से घसोइ मार्ग, सीतामऊ से पतलासी मार्ग, चंदवासा से खेड़ा मार्ग, भड़केश्वर महादेव से बसई कुरावन मेलखेड़ा मार्ग, लावरी से तंबोलिया मुंडलाफौजी मार्ग का भूमि पूजन किया गया। यह सभी मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जाएगा। मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 50.71 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कार्यों र्के अंतर्गत मंदसौर में हॉकी परिसर, जिले में शासकीय आयुर्वेद कार्यालय, शक्ति आयुर्वेद औषधालय सेजपुरिया, जिला मुख्यालय में ईवीएम वीवीपीएटी गोडाउन का निर्माण कार्य, शासकीय हाई स्कूल भवन कचनारा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय अफजलपुर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय सेमली, शासकीय हाई स्कूल बालक बूढ़ा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल झारडा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नाहरगढ़, उप तहसील कार्यालय भवन धुंधडका, शासकीय हाई स्कूल भवन एरा, सीतामऊ जिला मंदसौर में रेस्ट हाउस, शासकीय हाई स्कूल भवन हथुनिया, शासकीय महाविद्यालय भवन सीतामऊ, शासकीय हाई स्कूल भवन बाबुल्दा, 10 सीटर  कन्या छात्रावास गरोठ, शासकीय हाई स्कूल भवन का चिकनिया का लोकार्पण किया गया। जिला चिकित्सालय मंदसौर में सो बिस्तरीय एमसीएच भवन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन दलोदा में तीन प्रयोगशाला एवं दो अतिरिक्त कक्ष, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन भालोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भावगढ़, प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय कन्या महाविद्यालय मंदसौर में दो क्लासरूम एवं दो प्रयोगशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टकरावद में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन ढाबला माधोसिंह में दो प्रयोगशाला एवं दो अतिरिक्त कक्ष का भूमि पूजन किया गया। जिले में 5.81 करोड़ की लागत से निर्मित बाबुल्दा, नावली, निमथुर, बरखेड़ा गंगासा, चंदवासा, देथली बुजुर्ग, खजूरी पंथ, कोटडा बुजुर्ग, सालरिया, बरखेड़ा
पंथ, गोगरपुरा, गुडभेली, खंड पल्या, सोनी, टकरावद, भालोट, धंधोडा, झावल, कोलवा, मालियाखेरखेड़ा एवं सेमलिया हीरा गोशाला इस तरह कुल 21 गौशालाओं का लोकार्पण भी किया गया।
साढ़े 5 हजार  हितग्राहियों को साढ़े 22 करोड़ का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंच के माध्यम से जिले के 5 हजार 34 पात्र हितग्राहियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 22 करोड़ 40 लाख 70 हजार की राशी से लाभान्वित किया। प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता, डेरी क्रेडिट कार्ड, नाबार्ड महिला स्व सहायता समूह, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ग्रामीण पथ विक्रेता, मध्यप्रदेश डे राज्य आजीविका मिशन, चक्रीय कोष, सामुदायिक निवेश निधि, नगद साख सीमा, मुख्यमंत्री जन कल्याण, संबल योजना, अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
Chania