Tuesday, April 23rd, 2024 Login Here
मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व*

12 सालों में सबसे कम मलेरिया पॉजीटिव मिले
मंदसौर जनसारंगी।

 कोरोना जिले पर भारी पड़ रहा है, लेकिन  इस बार कोरोना से बचने के लिए  बढ़ाई जागरुकता ने मलेरिया को पछाड़ दिया। 12 वर्षों र्की तुलना में इस साल मलेरिया के सबसे कम पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं नौ माह में तीन लोगों को डेंगू हुआ है। मलेरिया विभाग के अफसरों का कहना है कि कोरोना काल में भी गांव-गांव में हमारी टीमें लगातार जागरूकता में जुटी रहीं। मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां बता रहे हैं। बारिश के बाद जिस स्थान पर पानी भरा हुआ है, वहां पर मलेरिया विभाग द्वारा अब दो लाख से अधिक गम्बुशिया मछली भी छोड़ी जाएंगी। लार्वा और फीवर सर्वे भी किया जा रहा है।
जिले में डेंगू और मलेरिया का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। एक जनवरी से अब तक मलेरिया के 16 केस एवं डेंगू के तीन पॉजिटिव मामले आए हैं। पिछले साल जिले में मलेरिया के 53 एवं डेंगू के 22 पॉजिटिव केस आए थे। जनता की जागरूकता व कार्यक्रमों से इस साल मलेरिया व डेंगू का खात्मा होता दिखा है। बारिश से पहले जून में मलेरिया माह में गांव-गांव जागरूकता रथ पहुंचा, पंपलेट भी वितरित हुए। इसके साथ ही मार्च से प्रभावी हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोग इस बार अधिक जागरूक दिखे। बार-बार हाथ धोना, घरों के आसपास साफ-सफाई, मच्छरों को उत्पन्ना होने से रोकने एवं बचाव के अन्य सभी उपाय कर रहे हैं। 2008 से अब तक के 12 वर्षों में मलेरिया के सबसे कम पॉजिटिव केस इस साल मिले हैं। जनवरी से अब तक 16 लोगों को मलेरिया हुआ है, जो 12 वर्षों र्में र्सबसे कम है। मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की करीब 205 टीमें टेमाफॉस का छिडक़ाव एवं लार्वा व फीवर सर्वे कर रही हैं। इस वर्ष कुल एक लाख 79 हजार 347 स्लाइड की जांच करने का वार्षिक लक्ष्य तय है। एक जनवरी से अब तक एक लाख चार हजार 549 स्लाइड बन चुकी हैं। सतर्कता टीमें लोगों को घरों में व आसपास अधिक दिनों तक पानी नहीं रहे, इसके लिए समझाइश दे रही हैं। नदी, तालाब, स्टॉपडैम के पानी में 5 से 7 दिनों में लार्वा से प्यूपा बनता है जिससे दो दिन में मच्छर उत्पन्ना होते हैं। साफ पानी में मलेरिया अमला कुछ दिन बाद गम्बुशिया मछली छोड़ेगा। यह मछली ऐसे लार्वा को ही खाती है।
अब तक मलेरिया के 16 रोगी मिले
 एक जनवरी से अब तक जिले में मलेरिया के 16 रोगी मिले हैं। इनमें से चार को खतरनाक बुखार था। पिछले साल जिले में मलेरिया के 53 पॉजिटिव मिले थे। मलेरिया विभाग के अफसरों का कहना है कि मलेरिया व डेंगू के रोकथाम के लिए सभी क्षेत्रों में लार्वा, फीवर सर्वे किया जा रहा है।
Chania