Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

केवल तीन बार हार-जीत का अंतर 10 हजार से ज्यादा, बाकी में 7 हजार से कम, पिछली बार केवल 350 वोट से जीत
मंदसौर जनसारंगीं।

सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव में इस बार साढ़े 17 हजार नए मतदाता जूडे है यानी इस बार सुवासरा की जीत-हार में युवा यानी नए मतदाता अहम् भूमिका निभाएगे । क्योंकि यह विधानसभा ऐसी है जहां पिछले 13 चुनावों में ही जीत-हार का अंतर 10 हजार से उपर गया है बाकी के चुनाव में हार-जीत 7 हजार से कम मतों की रहीं है तथा पिछला विधानसभा चुनाव तो वर्तमान में प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीसिंह डंग ने केवल साढ़े 3सौ वोटों से जीता था। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहीं मतदाता हार जीत तय करेंगे। अब युवाओं को शिवराज भाते हैं या उनकी पसंद कमलनाथ होगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
सुवासरा उपचुनाव के लिए भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग को और कांग्रेस ने राकेश पाटीदार को अपना प्रत्याशी बनाया है। इधर चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी हो गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही उपचुनाव 2020 के लिए मंदसौर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाताओं की अंतिम सूची पर मोहर लगा दी है। 1 जनवरी 2018 को जारी सूची की तुलना में 6 अक्टूबर 2020 वाली इस अपडेट सूची में 17 हजार 688 नए नाम जुड़े हैं। ये सभी मतदाता 18 से 20 साल की आयु के बीच हैं और विधानसभा में पहली बार मतदान करेंगे। अब सुवासरा उपचुनाव में दर्ज कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 60 हजार 455 हो गई है। जो साल 2018 जनवरी की स्थिति में 2 लाख 42 हजार 767 ही थी। सीतामऊ एसडीएम बिहारीसिंह ने बताया अंतिम सूची में 6 अक्टूबर 2020 तक के नाम जोड़े गए, जिसे अंतिम रूप दे  दिया है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा कीउपचुनाव के संबंध में सीतामऊ  एसडीएम श्री सिंह ने बताया दर्ज 2 लाख 60 हजार 455 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 350 है। महिला मतदाता 1 लाख 27 हजार 100 हैं, इसी तरह अन्य श्रेणी में 5 मतदाता हैं। एसडीएम ने बताया 7 फरवरी 2020 के बाद से अब तक की स्थिति में भी देखा जाए तो 984 नाम बढ़े हैं। पोलिंग बूथ 388 रहेंगे।
युवाओं की रूची शिक्षा में
जो साढ़े सत्रह हजार से ज्यादा युवा मतदाता सूची में जुड़े है। उनकी आयु 18 से 20 वर्ष है। इस उम्र में विकास या सरकार की उपलब्धी से ज्यादा रुचि शिक्षा के क्षेत्र में होती है। माना जा रहा है कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर युवाओं के मतदान का आधार बन सकता है। कुल मिलाकर हार-जीत अब इन युवाओं के हाथ में ही है।
2018 जनवरी की स्थिति में ये समीकरण थे
निर्वाचन कार्यालय ने साल 2018 जनवरी में सुवासरा विधानसभा के मतदाताओं की जो सूची जारी की थी, उसकी बात करें तो कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 767 थे। जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 25 हजार 552 है। महिला मतदाता 1 लाख 17 हजार 211 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। साल 2018 के चुनाव में हरदीपसिंह डंग कांग्रेस उम्मीदवार होकर 350 मतों से जीते थे, चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम पाटीदार हारे थे। डंग इस बार भाजपा प्रत्याशी हैं, इधर कांग्रेस ने नए चेहरे राकेश को मौका दिया है।
16 अक्टूबर तक नामांकन जमा हो सकेंगे
कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार 16 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अकटूबर तय की है। 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
Chania