Thursday, March 28th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

मंदसौर जनसारंगी।
भाजपा के प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के कांग्रेस छोड़कर भाजपा मेंशामिल होने के कारण सुवासरा में पहली बार उपचुनाव हो रहा है। वैसे तो चुनाव की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शंखनाद हो गया था। इससे पहले भाजपा की ओर प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने चुनाव प्रचार का ऐलान किया था वहीं चुनाव  की घोषणा के एक दिन बाद ही कांग्रेस संगठन के प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार को सीतामऊ में रिर्टनिंग आफिसर के समक्ष भाजपा के उम्मीदवार हरदीपसिंह डंग ओर कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश पाटीदार ने अपना नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही अब दोनो प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोकना शुरू कर दी हैं।
उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा में संगठन से लेकर सत्ता तक पूरी ताकत लगा रखी है इसके अलावा भाजपा की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ओर उसके अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ता भी सीतामऊ की चुनावी जंग में पूरी तरह से सकिृय हो चूके है।हालांकि भगवा धारण कर चुनाव मैदान में उतरे प्राजी को विरोध जरूर झेलना पड़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं की अंदरूनी नाराजगी भी उन पर भारी पड़ रहीं है इसके अलावा कांग्रेस में दिग्गज नेताओं के नाम उम्मीदवारी के रूप में चले लेकिन टिकीट राकेश पाटीदार का तय हुआ ऐसे में प्राजी ओर आश्वस्त हो गए थे क्योंकि वे राकेश पाटीदार को अपने सामने हल्का उम्मीदवार मानकर चल रहे थे लेकिन चुनाव प्रचार अभियान जैसे-जैसे आगे बढ रहा है वैसे-वैसे राकेश पाटीदार के जनसम्पर्क में भी भीड़ दिखने लगी ऐसे में अब चुनाव शुरू होने के 14 दिन बाद क्षेत्र में भाजपा ओर कांग्रेस दोनो ही बराबरी पर आ खड़ी हुई है। हालांकि सुवासरा भाजपा का गढ़ कहलाता है लेकिन कांग्रेस भी दम-खम दिखाने में पीछे नहीं रहीं यहीं कारण है कि पिछले दो चुनाव से संघ की पृष्ठभूमि से आने के बाद भी पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार भाजपा के टिकीट पर पराजित हो रहे है ओर हरदीपसिंह डंग कांग्रेस के टिकीट पर चुनाव जीत रहे है। लेकिन 2018 के चुनाव में हरदीपसिंह डंग कांग्रेस के टिकीट पर भाजपा के राधेश्याम पाटीदार के सामने महज 350 वोटों से ही चुनाव जीते है। ऐसे में जीतना ना तो भाजपा के लिए इतना आसान है ओर ना ही कांग्रेस की राह पूरी तरह से साफ है। इसी के चलते दोनो ही पार्टियां अपनी पूरी ताकत सुवासरा के चुनाव को जीतने के लिए लगा रहीं है।
चुनाव मैदान में उतरे दोनो उम्मीदवारों ने मंगलवार को पर्चा भर दिया। कोरोना की गाईड लाइन के कारण रैली ओर बड़ी सभा जैसे ताम-झाम एकत्र नहीं किए गए सादगी से पर्चा भरा गया लेकिन इतना तय है कि अब क्षेत्र में चुनावी रंगत पूरी तरह से परवान पर चढेगी।

पांचवे दिन भरा तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म
 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपचुनाव 2020 के अंतर्गत विधानसभा प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला जारी है। 13 अऊटूबर को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र-226 से भारतीय जनता पार्टी से  हरदीप सिंह डंग एवं असमीत कौर तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से  राकेश पाटीदार ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत किये।
नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रखी गई है। प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 17 अक्टूबर को किया जायेगा। जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगें वे अपने नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर को वापस लें सकेगें। नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को उसी दिन चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगें। सुवासरा विधानसभा से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जायेगा। मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 10 नवम्बर को शासकीय पीजी कॉलेज मंदसौर में की जायेगी।

Chania