Saturday, April 20th, 2024 Login Here
तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने किसान और गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया मोदी सरकार ने संकल्प लेकर जीत के उद्देश्य से काम करें कांग्रेस कार्यकर्ता जिस वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत हुई उससे हो रहीं थी तस्करी बाईक सवार युवक के ऊपर पेड़ गिरने से मौत साबाखेड़ा फन्टे पर टर्न ले रही ट्रक में घुसी कार, पंप संचालक आनंद अग्रवाल की दर्दनाक मृत्यु किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता

किसान संघ के राष्ट­ीय उपाध्यक्ष केलकर और पूर्व प्रचारक कवठेकर का अवसान
मंदसौर जनसारंगी।

वैश्विक महामारी कोरोना ने मंदसौर की पृष्ठभूमि से लगाव रखने वाले राष्ट­ीय स्वयं सेवक संघ के दो वरिष्ठ प्रचारकोंको लील लिया। मंदसौर में विभाग प्रचारक के दायित्व का निर्वहन करते हुए वर्तमान में भारतीय किसान संघ के राष्ट­ीय उपाध्यक्ष प्रभारक केलकर तथा भाजपा के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री एवं मंदसौर के पूर्व विभाग प्रचारक अरविन्द कवठेकर का निधन हो गया। आपके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान,केन्द्रिय मंत्री थावरचंद गेहलोत, भाजपा के संगठन महामंत्री सुंहास भगत सहित मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर श्र्ध्दाजंलि अर्पित की है।
मंदसौर मेंराष्ट­ीय स्वयं सेवक संघ के सन 1990 के दशक में रतलाम, मंदसौर और नीमच तीनों जिलों को मिलाकर बने मंदसौर विभाग प्रचारक के रूप में संघ को पल्लवित और पुष्पित करने वाले प्रभाकर राव केलकर का कोरोना के उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। 71 वर्षिय श्री केलकर राष्ट­ीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक के रूप मे गुना तथा विभाग प्रचारक मंदसौर रहे फिर भारतीय किसान संघ के मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री, मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री , राष्ट­ीय महामंत्री के दायित्व का निर्वहन करते हुए वर्तमान में राष्ट­ीय उपाध्यक्ष के रूप में दायित्व पूरा कर रहे थे। वर्षो से देश भर में किसान संघ को मजबूत बनाने में आपने अपना सर्वस्व होम कर दिया था, राम मंदिर आंदोलन में भी आपकी अहम् भूमिका थी। आपने 23 सितम्बर सौशल मीडिया के माध्यम से कार्यक र्ताओं को संदेश दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मै सबसे प्रत्यक्ष भेंट के लिए निकलने वाला था किंतु पहले ही संक्रमित होकर भोपाल में भर्ती हूं। इस संदेश के बाद कार्यकर्ता लगातार उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की दोपहर करीब 2.27 बजे वे चिरनिंद्रा में लीन हो गए। स्व.केलकर की पार्थिव देह भारतीय किसान संघ के भोपाल स्थित प्रांतीय कार्यालय पर अंतिम दर्शनार्थ लाई गई। आपका अंतिम संस्कार 31 अक्टूबर की सुबह 9 बजे चक्रर्तीथ मुक्तिधाम उज्जैन में होगा।
स्व. केलकर के अवसान से एक दिन पूर्व मंदसौर में ही राष्ट­ीय स्वयं सेंवक संघ के विभाग प्रचारक अरविन्द कवठेकर का भी निधन हो गया। आपका भी मंदसौर से अत्यन्त लगाव था। राष्ट­ीय स्वयं सेवक संघ के बाद भाजपा में संभागीय संगठन महामंत्री का दायित्व निर्वहन किया था। मंदसौर की माटी से लगाव रखने वाले दोनो वरिष्ठ प्रचारकों के निधन से मंदसौर में संघ कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
केलकर का जीवन देश को समर्पित था
केन्द्रिय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने स्व, प्रभाकर राव केलकर के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि राष्ट­भक्ति से ओतप्रोत स्व केलकर ने  सारा जीवन देश हित में समर्पित किया। आरएसएस के प्रचारक के रूप में उन्होंने धर्म, संस्कृति की रक्षार्थ सेवा कार्य किए । उनके निधन से संपूर्ण देश के साथ मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है। मै उनके चरणों में श्रृध्दांजलि अर्पित करता हूं।

Chania