Saturday, April 20th, 2024 Login Here
किसान के खेत तक पानी पहुंचाकर तस्वीर बदल दी मोदी सरकार ने रंगारंग आकाशीय आतिशबाजी के बीच बुराई के प्रतिक रावण के पुतले का दहन कर मनाया दशहरा पर्व* लोनिवि के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी व एसडीओं कमल जैन को कलेक्टर ने दिया शोकाज शुभ मुर्हूत में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन मंदिर जाने के लिए निकले टीआई संजीवसिंह परिहार का शव कार में मिला मुंॅह बोले मामा के साथ मिलकर बेटे ने किया पिता का कत्ल टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या:

मंदसौर जनसारंगी।
राजस्थान में भले ही कोरोना संक ट के कारण फटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो लेकिन मध्यप्रदेश में फटाखों का व्यापार होगा जिसके चलते दीपावली से पूर्व प्रतिवर्ष सजने वाला फटाखा बाजार इस बार भी स्थानीय महाविघालय मैदान में सजना शुरू हो गया है। इस बार सवा दौ सौ से अधिक दूकानों को लायसंस आवंटित हुए है।
प्रशासन ने फटाखा व्यापार करने वाले इच्छुक व्यापारियों से लायसंस के लिए आवेदन कराया था, निर्धारित मापदण्ड पूरा करने वाले व्यापारियों को प्रशासन ने लायसंस दे दिया इसके  बाद महाविघालय मैदान में फटाखा बाजार सजना शुरू हो गया है। मंगलवार को बाजार में दूकाने बननी शुरू हो गई थी। एक-दो दिन में दूकाने पूरी तरह से बनने के बाद फटाखा कारोबार शुरू हो जाएगा जो दीपावली तक चलेगा।
हालांकि इस बार पिछले साल से करीब पचास दूकाने अधिक लगने वाली है। पिछली बार 163 लोगों ने फटाखा कारोबार का लायसंस लिया था लेकिन इस बार सवा दो सौ से अधिक दूकाने सजेगी। जैसे-जैसे दीपोत्सव का पर्व नजदीक आ रहा है कारोबारियों में भी उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि इस साल कोरोना संकट के कारण होली से लेकर अब तक के सारे त्यौहार कोरोना के ग्रहण की भेंट चढ़ गए अब व्यापारियों को सबसे बड़े पर्व दीपोत्सव से उम्मीदे है ताकी अर्थव्यवस्था पटरी पर लोट आए। बाजार में भी दीपावली से पहले अच्छी खासी रौनक दिखाई दे रहीं है।रेडिमेट, कपडा, जूते से लेकर बर्तन सहित सभी दूकानों पर इन दिनों अच्छी-खासी भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ रहीं है जिसके कारण फटाखा कारोबारियों को भी इस बार उम्मीद है कि फटाखा बाजार अच्छा चलेगा। मंदसौर में फटाखा बाजार सजने से पहले पिछले दिनों तहसीलदार नारायण नांदेडा व्यवस्थाओं को लेकर अवलोकन भी कर चूके हैइसी के बाद बाजार में दूकाने बनना शुरू हुई है। उम्मीद है एक दो दिनों में फटाखा बाजार पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

Chania