Friday, April 19th, 2024 Login Here
टोल पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, नहीं मिलेगी किसी को भी छूट निजी भूमि को विवादित बताकर अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार किसानों को उन्नति भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई की मार से गरीबी के दलदल में फंस रहे नागरिक मंदसौर-नीमच के मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की तैयारी, डीन की पदस्थापना हुई सभी वर्गो के हितों का समावेश है कांग्रेस का न्याय पत्र तीन करोड महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त बनाऐगी मोदी सरकार कुत्तों के आतंक से शहरवासी परेशान, कथित पशु प्रेमी पड रहे प्रशासन पर भारी रतलाम के सैलाना में युवक की चाकू मारकर हत्या: बाड़े में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाढा शव ट्रेन गरीबों की, किराया स्पेशल आग बुझाने दौड़े बाराती, दो कुएं में गिरे, मौत: हर परिवार की एक महिला को देगे एक लाख, तीस लाख युवाओ को मिलेगा रोजगार- श्री दिलीपसिंह गुर्जर सुनहरे भविष्य का रोड मैप है भाजपा का घोषणा पत्र चंदवासा की यूको बैंक में आधी रात को आगजनी

मंदसौर जनसारंगी।
प्रदेश की सबसे बडी मंदसौर कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा तीन पहिया वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में बुधवार को वाहन चालकों ने मंडी में प्रदर्शन किया और वाहनों को चलाने की अनुमति मांगी।
वाहन चालकों ने कहा कि मंडी में चार पहिया लोडिंग, बोलेंरों, ट­ेक्टर इत्यादि वाहन आ रहे है लेकिन इन वाहनों द्वारा किसानों से जितने पैसे लिए जाते है उससे आधे से भी कम में तीन पहिया वाहन चालक किसान का माल लेकर आते है बावजूद इसके मंडी में इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है जबकी तीन पहिया वाहन परिवहन विभाग से पंजीकृत है, बीमा, फिटनेस, पौल्युशन कार्ड सबकुछ है फिर भी इन वाहनों को मंडी में बंद कर दिया गया है जिसके कारण सैकडों लोडिंग चालकों की रोजी रोटी प्रभावित हो जाएगी। उनका कहना था कि लॉक डाउन के कारण पहले ही लोडिंग चालकों के आर्थिक हालात खराब है वाहनों की किश्ते समय पर नहीं भर पा रहे है जैसे तैसे घर चला रहे है ऐसे में यदि मंडी में वाहनों को बंद कर दिया जाएगा तो उनके लिए तो परिवार को पालना भी मुश्किल हो जाएगा।
इनका कहना
मंडी प्रशासन ने मंडी में चार पहिया वाहनों को चलाने की अनुमती दी है लेकिन तीन पहिया वाहनों को बंद कर दिया जबकी हमारे वाहन परिवहन विभाग से पंजीकृत है। पहले ही हम लॉक डाउन के कारण परेशान थे अब मंडी वाहनों को बंद कर देगी  तो परिवार कैसे चलाऐगें। जबकी बोलेरो, पिकप, ट­ेक्टर सभी 15 सौ रूपए लेकर चला रहे है । हमारी मांग है लोडिंग चलने चाहिए।
अनोखिलाल डगवार
मंडी में लोडिंग तीन पहिया वाहन को चलाने के लिए मना कर दिया है। पहले से ही लॉक डाउन के कारण हम परेशान है गाडियों की किश्ते देने के लिए पैसे नहीं है। अब मंडी में वाहन चलाकर रोजगार चला रहे है । इसमें किसान का भी फायदा है क्योंकि पिकप, ट­ेक्टर ज्यादा पैसे लेते है हम कम पैसे लेकर चला रहे है।
मो.यूसुफ

Chania