Friday, March 29th, 2024 Login Here
ओम सर्किट के बाद धार्मिक हवाई सर्किट से भी वंचित रह गई पशुपतिनाथ की नगरी पानी पीते ही गश खाकर गिरी, 93 भेड़ो की मौत अस्पताल के कायाकल्प पर आचार संहिता का असर, अटक गई विजेताओं की घोषणा और राशि बिना मालिक की इजाजत घर की दीवार पर स्लोगन लिखा, पोस्टर चिपकाया तो कार्यवाही होगी लोकसभा चुनाव करवाने मन्दसौर आई एसएसबी की कम्पनी ने पशुपति के आंगन में की सफाई प्रशासन ने निरस्त की पं मिश्रा की कथा, भक्तो ने जारी रखी तैयारियां विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की कांग्रेस ने एमपी के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मीनाक्षी नटराजन का नाम भी शामिल लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल, भाजपा ने 40 नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक बालाजी ग्रुप ने निकाली धुलेंडी पर्व पर परम्परागत रंगारंग महागैर पूरा देश एक स्वर में बोल रहा मैं हॅू मोदी का परिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन निरस्त मंदसौर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ठगी का शिकार बनी! पुलिस ने खेली होली, कप्तान से लेकर आरक्षक तक ने मनाया जश्न 18 लाख से ज्यादा के डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार छुट्यिों के बाद खुली मंडी में बंपर आवक, दो दिन बार फिर 4 दिन का अवकाश

जमकर चली लाठियां,घायल पहुंचे कप्तान के पास, पुलिस ने जप्त किया तमंचा

मंदसौर जिले में मानव निर्मित सबसे बड़ी झील गांधीसागर की मछलियां पूरे देश में प्रसिद्व है इसी के चलते यहां मछली का ठेका करोड़ों में रूपए मे नीलाम होता है ऐसे में मछलियों के अवैध कारोबार में खुनी-संघर्ष होना भी आम बात हो गई है। अनुमान के मुताबिक मछलियों का अवैध कारोबार भी करीब नौ करोड़ के आसपास प्रतिमाह होता है। रोजाना करीब बीस टन मछली बाजार में पहुंचती है बावजूद इसके कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं होता है। ऐसे में एक बार फिर मछली के कारोबार को लेकर गोली चली। हालांकि गोली चालन की घटना में किसी तरह की जनहानी नहीं हुई लेकिन लाठियों से कुछ लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नारायणगढ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला के पास मछली के चक्कर में लाठिया चली। आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने पिस्तोल से फायर भी किया । हालंाकि गोली किसी के लगी नहीं। इसके बाद पीडित एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामले में चार को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि  ुगुरूवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे अनवर मंसूरी सहित  चार -पांच लोग मछली लेकर मंदसौर आ रहे थे। अनवर ने बताया कि काचरिया चौपाटी पर भाटिया गु्रप ठेकेदार के लोगों ने वाहन से टक्कर मारकर गिराया। इसके बाद लाठियों से मारपीट की। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पिस्तोल निकाली। अनवर के साथ मौजूद व्यक्ति ने पिस्तोल पकड़ ली। इस दौरान एक हवाई फायर हुआ। बाद में बंदूक छिनकर लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फायर किए जाने की बात लोगों द्वारा कहीं जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है। पीडित लोगों का मेडिकल कराया गया है। एसपी कार्यालय पहुंचे लोगों का कहना था कि चार पांच किलो मछली उनके द्वारा लाई जाती है। जिससे उनका घर चलता है। इस मामले में नारायणगढ पुलिस ने बताया कि भारतसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, राजकुमार और परमजीत जाट को मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एक लाईसेंसी बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है। साथ ही बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है। नारायणगढ़ थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार ने बताया कि जिले में आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में हथियार लेकर घूमने व मारपीट के मामलें में मछली कंपनी के भारतसिंह, धर्मेन्द्रसिंह, राजकुमार, परमजीतसिंह, जीतुसिंह रणायरा के खिलाफ धारा 279,147,148,149,294,323,307,506 भादवी में प्रकरण दर्ज किया है।
 बेरोकटोक सप्लाई हो रही है मछली
कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार जिले में करीब 9 करोड़ रुपए महीने का मछली का अवैध व्यापार होता है। गांधीसागर, पायाखेड़ी, धाराखेड़ी, एल्वी महादेव, संजीत, कोलवी, करिया व गांगसी से करीब 30 लाख रुपए कीमत की 20 टन मछली रोज मंदसौर सहित जिलेभर के बाजार में पहुंचती है। सबसे ज्यादा मछली मंदसौर मंडी में ही बिकती है। इन सभी स्थानों से मंदसौर तक मछली पहुंचने के बाद भी रास्ते में कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं होती। बताया जाता है विभिन्न स्थानों से मछली मंदसौर तक पहुंचने के बीच नाहरगढ़, सीतामऊ व नई आबादी थाना क्षेत्र पड़ते हैं लेकिन पुलिस की सांठगांठ के चलते रोज अवैध मछली बाजार तक पहुंच जाती है।
57 करोड़ रुपए में ठेका
मछली पकडने के लिए मत्स्य महासंघ ने गांधीसागर का करीब 57 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए ठेका दिया है। यहां मछली पकडने के लिए 25 समितियां बनाई हैं जो कि ठेकेदार को मछलियां देती हैं। इन लोगों के अलावा अन्य कोई भी मछली नहीं पकड़ सकता। यदि कोई ऐसा करता है तो महासंघ उस पर कार्रवाई करता है।
देशभर में गांधी सागर की मछली की डिमांड
मत्स्य महासंघ के अलावा मत्स्य विभाग भी छोटे तालाबों से मछली पकडने के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत के माध्यम से समितियों को पट्टे जारी करता है। इनकी आड़ में भी कथित लोग मछली का अवैध व्यापार करते हैं। गांधीसागर बांध की मछली की डिमांड पूरे देशभर में है। इसका कारण यहां मीठे पानी की मछली होना है। मंदसौर से सभी महानगरों में भी मछलियां भेजी जाती हैं।
पिकअप से पकड़ाई 5 क्विंटल मछली
मन्दसौर जनसारंगी।
 जिले के लेदी चौराहे पर एक पिकअप गाड़ी से अवैध मछिलयों की खेप पकड़ाई है। इस संबंध में जानकारी मिली कि मत्स्य विभाग नीमथूर में कार्यरत गोपालसिंह डोंगरे समेत टीम ने लेदी चौराहा पर दबिश दी थी। यहां पर पिकअप गाड़ी क्रमांक एमपी-14 जीएस-1701 से 5 क्विंटल मछली जब्त की। मामले में 22 वर्षीय दिनेश कारुलाल कीर निवासी गरोठ समेत 19 वर्षीय मांगीलाल राधेश्याम बागरी निवासी गरोठ एवं 35 वर्षीय चांद खां पिता छोटे खां वर्ष निवासी भानपुरा को गिरफ्तार किया है।  भानपुरा पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मत्स्य अधिनियम की धारा 5 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 379 में प्रकरण दर्ज किया।

Chania